
जंगीगंज में पुलिसकर्मियों का स्वागत करके बढ़ाया हौसला ।
जंगीगंज में पुलिसकर्मियों का स्वागत करके बढ़ाया हौसला । संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस जैसी महामारी पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे है । वही इन कोरोना योद्धाओं ने कई अहम भूमिकाओं में नज़र आते है। गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगीगंज बाज़ार के धनतुलसी मार्ग पर कोतवाल
जंगीगंज में पुलिसकर्मियों का स्वागत करके बढ़ाया हौसला ।
संतोष तिवारी( रिपोर्टर )
भदोही। एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस जैसी महामारी पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे है । वही इन कोरोना योद्धाओं ने कई अहम भूमिकाओं में नज़र आते है। गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगीगंज बाज़ार के धनतुलसी मार्ग पर कोतवाल कृष्णा नंद रॉय व जंगीगंज चौकी इंचार्ज मो सागीर अहमद को नगरवासियो ने उनको अंगवस्त्र और आरती व माल्यार्पण कर हौसला बढ़ाया है । कोतवाल कृष्णा नंद राय जी कहा कि लॉक डाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर बगैर परवाह करते हुए पुलिस बेहतर कर्त्तव्य निर्वहन कर रहा है । और जंगीगंज चौकी पर तैनात सभी कोरोना योद्धाओं को प्रतिदिन चाय पानी का बंदोबस्त स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता है । जो कि जंगीगंज इंचार्ज मोहम्मद सागिर ने नगर को लोगो की जमकर तारीफ की और कहा कि मेरा उद्देश्य है कि इस वैश्विक महामारी में सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करें और घर में रहे । इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष जगत मोदनवाल , अज्जू मोदनवाल , मुन्ना मोदनवाल, पवन मोदनवाल, अजय तिवारी, राहुल अग्रहरि, अनुज गुप्ता, प्रभात मिश्रा, उपस्थित रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List