बाजार में कराया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बाजार में कराया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन होता देख स्थानीय पुलिस के जवानों ने बाजार को कराया बंद संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा –उत्तर प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन बार-बार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में सख्ती से लाॅक डाउन का पालन कराते हुए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सख्त हिदायत

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन होता देख स्थानीय पुलिस के जवानों ने बाजार को कराया बंद

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक,गोण्डा –
उत्तर प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन बार-बार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में सख्ती से लाॅक डाउन का पालन कराते हुए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सख्त हिदायत देते रहें है।लॉक डाउन के दरमियान सोशल डिस्टेंसिंग नियम का कड़ाई के साथ पालन हो इसको दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने स्वर्गवासी पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए।

उन्होंने पुत्र धर्म से पहले राज्य धर्म का निर्वहन किया,उन्होंने यह कठोर निर्णय संकट की इस घड़ी में इसलिए लिए की उत्तर प्रदेश की जनता सुरक्षित रहे और लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन ना हो।प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय से सभी राजनेताओं व अधिकारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने अपने क्षेत्र में लॉक डाउन के दरमियान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती के साथ पालन कराना चाहिए लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में पुलिस की निष्क्रियता के कारण ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है जिसकी एक बानगी इटियाथोक बाजार स्थित सब्जी मंडी में देखने को मिली।

आज दोपहर लगभग 12:00 बजे दी ग्राम टुड न्यूज़पेपर के संवाददाता रंजीत कुमार तिवारी इटियाथोक बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौराहे पर सब्जी मंडी का जायजा लेने पहुंचे तो वहां पर लोगों के द्वारा भारी तादाद में किए जा रहे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन देखकर चकित रह गए और अपने मोबाइल से इस दृश्य को कवरेज करने लगे।एक ही ठेले पर कई लोग इकट्ठा खड़े होकर सब्जियां खरीद रहे थे।

इस दौरान लोगों ने ना तो मास्क पहन रखा था और ना ही गमछे से अपने मुंह को ढका हुआ था और ना ही सब्जी व्यवसाई सब्जी बेचते समय अपने चेहरे को मास्क या गमछा से ढका हुआ था।इस बात को लेकर रिपोर्टर और सब्जी व्यवसाई में वार्ता कहानी शुरू हो गई जिस के संबंध में रिपोर्टर द्वारा स्थानीय कोतवाली पर सूचना दी गई की इटियाथोक बाजार में स्थानीय लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है और ना ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग के सुझाव को मानने को तैयार हैं।

इस पर इटियाथोक पुलिस द्वारा व्यस्तता बता कर मामले को हल्के में लिया गया।इस बात से नाराज रिपोर्टर ने मौके का वीडियो बनाकर क्षेत्राधिकारी सदर के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा एवं दूरभाष के जरिए बाजार में उत्पन्न अव्यस्थाओं की स्थित से अवगत कराया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर ने स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से इटियाथोक बाजार स्थिति सब्जी मंडी का जायजा लेने को कहा प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से पहुंचे।स्थानीय कोतवाली के पुलिस जवानों ने पूरी बाजार को दोपहर 1:00 बजे के मध्य बंद करवा दिया जिससे पूरी बाजार में चारों तरफ सन्नाटा छा गया। गोंडा, बलरामपुर मार्ग पर हनुमान मंदिर चौराहे के पास लगे पुलिस बैरियर पर सतर्कता बरती जाने लगी।बेवजह इधर-उधर घूम रहे लोगों के साथ प्रशासन सख्ती से पेश आने लगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel