
मोबाइल फूड वैन ने कोरोना वारियर्स समेत सैकड़ों
मोबाइल फूड वैन ने कोरोना वारियर्स समेत सैकड़ों जरूरतमंदों को कराया भोजनफतेहपुर , नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर आज कोरोना जैसी आपदा में जनपद वासियों के लिए राहत देने का काम कर रहा है। 21 दिनों के प्रथम लॉक डाउन के उपरांत 19 दिन के दूसरे लोग डाउन में भी असहाय जरूरतमंदों एवं
मोबाइल फूड वैन ने कोरोना वारियर्स समेत सैकड़ों
जरूरतमंदों को कराया भोजन
फतेहपुर , नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर आज कोरोना जैसी आपदा में जनपद वासियों के लिए राहत देने का काम कर रहा है। 21 दिनों के प्रथम लॉक डाउन के उपरांत 19 दिन के दूसरे लोग डाउन में भी असहाय जरूरतमंदों एवं गरीबों को राशन एवं भोजन देने का काम कर रहा है। सचिव एवं संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि जरूरतमंद प्रत्येक परिवार तक राशन एवं भोजन पहुंचाना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है जिसका अनुसरण करते हुए विगत 26 दिनों से 1500 के करीब परिवारों की मदद करने का काम किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लगातार वितरण के 26 वें दिन शहर के 86 परिवारों में भोजन एवं राशन का वितरण किया गया। साथ ही प्रशासनिक एवं चिकित्सकों के अलावा अन्य कोरोना वेरियस समेत चौराहों चौराहों एवं गलियों में जा जाकर मोबाइल फूड वैन के माध्यम से सैकड़ों लोगों को पूड़ी सब्जी, चाय बिस्किट पानी इत्यादि बांटा गया। आज का वितरण चौक स्थित बस्ती के 20 परिवार, काशीराम कॉलोनी जीटी रोड में 20 परिवार, वीआईपी रोड 8 परिवार, सिविल लाइन के 10 परिवार एवं अन्य चंदियाना, आबू नगर महर्षि कॉलोनी के 15 परिवारों समेत 13 परिवारों के घरों में जाकर राशन का वितरण किया गया। राशन सामग्री में आटा, चावल, आलू, प्याज, टमाटर इत्यादि सामग्री रही। प्राप्त कर्ताओं में उमेश कुमार, प्रीति, कृष्णा, पंकज, राहुल, दशरथ, कुंदन, शिवम, पूजा, सुरेंद्र सत्यम, प्रशांत, रानी, रामबाबू राजेंद्र, अर्चना, प्रशांत, प्रसून, निशांत, अजीम, छोटू, ताहिर, साजो, पंकज, मंजू, धर्मेन्द्र, मुमताज अहमद, सिकंदर, रूबी, सुधा देवी, पुनम, अफसरी, सोनम, पप्पू आदि रहे। वितरकों में श्रेय शुक्ला, धनंजय पांडे, यश प्रताप सिंह, आचार्य राम नारायण, वरुण तिवारी, भारत श्रीवास्तव, राजेश्वर सिंह, राम संजीवन तिवारी आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List