एक तरफ जहां वैश्विक महामारी करोना से पूरा विश्व पस्त

एक तरफ जहां वैश्विक महामारी करोना से पूरा विश्व पस्त

एक तरफ जहां वैश्विक महामारी करोना से पूरा विश्व पस्त वही कोटेदार गरीबों का राशन खाने में मस्तफतेहपुर ,जिले के कोटेदार की जबरदस्ती देखने को मिली जहां एक तरफ करोना जैसे भयानक वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है वही फतेहपुर जिले के धाता ब्लाक संबंधित अतरौली पल्लावा ग्राम सभा के कोटेदार नंदकिशोर सरोज

एक तरफ जहां वैश्विक महामारी करोना से पूरा विश्व पस्त


 वही कोटेदार गरीबों का राशन खाने में मस्त
फतेहपुर ,जिले के कोटेदार की जबरदस्ती देखने को मिली जहां एक तरफ करोना जैसे भयानक वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है वही फतेहपुर जिले के धाता ब्लाक संबंधित अतरौली पल्लावा ग्राम सभा के कोटेदार नंदकिशोर सरोज की धांधली देखने को मिल रही है जिसमें वह अपने कस्टमर से बात करते हुए यह  कहते पाया गया कि पिछली मार्च का गल्ला जो ग्राहक को मिलना चाहिए ग्राहक के घर वह खुद मशीन लेकर अंगूठा लगवाने गया जिसके वजह से पहले तो वह आधा राशन देने की बात कही इसके बाद यह कहते हुए पाया गया कि हमें सरकार वेतन नहीं देती हमें किराया भाड़ा नहीं मिलता इसलिए हम आपसे इसके एवज में 5 किलो राशन नहीं देंगे और जहां अप्रैल की बात है वहां पर उन्होंने ₹40 की जगह पर ₹70 लेकर के भी  वेतन ना मिलने और भाड़े की बात कहते हुए सभी ग्राहकों से स्ट्रा पैसा लिया जा रहा हैजहां एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी हर गरीब के लिए पांच ₹500 आर्थिक सहायता ,उज्जवला गैस के लिए ₹800 खाते में, राशन कार्ड धारकों को राशन फ्री देना, और जॉब कार्ड धारकों को श्रमिकों को एक ₹1000 आर्थिक सहायता, देना इस करोना जैसे वैश्विक महामारी से बचने के लिए और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए देते हैं कई समाजसेवी संगठन कोई मास्क बांट रहा है कोई राशन दे रहा है तो कोई खाने के पैकेट दे रहा है जिससे गरीब भी अपने पेट के लिए दर-दर ना भटके और लाकडाउन का पूरा उपयोग करें घर से ना निकले और करोना कैरियर ना बनकर करोना वैरियर बनने की कोशिश करें वहीं पर कोटेदारों की मनमानी देखने को मिल रही है कि वह गरीबों का राशन ही खाए जा रहे हैं इस तरह में गरीब कैसे जीवित रहेगा और अपने बच्चों का पेट कैसे भरेगा यह सोचनीय बात है ऐसे कोठे धारकों के ऊपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिससे अन्य कोटेदार ऐसा करने की कोशिश ना करें और लाकडाउन का भरपूर पालन करने में भी सहयोग करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel