गोपीगंज में बैंकों में लाॅक डाऊन की उडी धज्जिया गोपपुर का सेवा केन्द्र बना मिशाल।

गोपीगंज में बैंकों में लाॅक डाऊन की उडी  धज्जिया गोपपुर का सेवा केन्द्र बना मिशाल।

गोपीगंज में बैंकों में लाॅक डाऊन की उडी धज्जिया, गोपपुर का सेवा केन्द्र बना मिशाल। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। जिले में प्रशासन भले ही लाॅक डाऊन को सख्ती से पालन कराने की बात करती हो लेकिन जिले में कही न कही बैंकों पर पुलिस की कमी या लापरवाही देखने को मिलती है। सोमवार को

गोपीगंज में बैंकों में लाॅक डाऊन की उडी धज्जिया, गोपपुर का सेवा केन्द्र बना मिशाल।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। जिले में प्रशासन भले ही लाॅक डाऊन को सख्ती से पालन कराने की बात करती हो लेकिन जिले में कही न कही बैंकों पर पुलिस की कमी या लापरवाही देखने को मिलती है। सोमवार को गोपीगंज में स्थित भदोही अर्बन बैंक में ग्राहकों की इतनी संख्या में भीड थी लेकिन पुलिस के नाम पर एक महिला कांस्टेबल ड्यूटी करती दिखी। बैक के मैनेजर ने बताया कि बाहर की भीड को नियन्त्रित करने या दूरी बनाये रखने के लिए पुलिस को कहा गया है लेकिन केवल एक दो पुलिस होने से जनता मानती नही है। ऐसा ही नजारा यूनियन बैंक गोपीगंज में दिखा। वही कुछ कदम की दूरी पर एक ग्राहक सेवा केन्द्र पर एक भी पुलिस कर्मी नही दिखे और संचालक काफी परेशानी से जनता को समझा बुझाकर नियन्त्रित कर रहा था। वही मिर्जापुर रोड पर स्थित गोपपुर में एक सेवा केन्द्र पर सामाजिक दूरी का अनूंठा उदाहरण देखने को मिला जहां सभी ग्राहक दूर दूर खडे होकर अपने बारीशका इंतजार करते दिखे। वैसे इस तरह की भीड के लिए जनता को भी अपनी जिम्मेदारी समझकर प्रशासन के निर्देश को मानना चाहिए। तभी सरकार के तरफ से घोषित लाॅकडाऊन का सही पालन हो पायेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel