गोपीगंज में पांचवें दिन 200 लोगों को भोजन किया गया वितरित।

गोपीगंज में पांचवें दिन 200 लोगों को भोजन किया गया वितरित।

गोपीगंज में पांचवें दिन 200 लोगों को भोजन किया गया वितरित। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। लॉक डाउन की पांचवें दिन भी नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गोपीगंज की तरफ से व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्वारा एवं पुलिस प्रशासन सहयोग से 200 भोजन पैकेट का जरूरतमंदों में बांटा गया आदरणीय कोतवाल कृष्णानंद राय चौकी इंचार्ज

गोपीगंज में पांचवें दिन 200 लोगों को भोजन किया गया वितरित।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही। लॉक डाउन की पांचवें दिन भी नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गोपीगंज की तरफ से व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्वारा एवं पुलिस प्रशासन सहयोग से 200 भोजन पैकेट का जरूरतमंदों में बांटा गया आदरणीय कोतवाल कृष्णानंद राय चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा नगर अध्यक्ष श्रीकांत जयसवाल उपाध्यक्ष सिराज अख्तर मीडिया प्रभारी शुभम पाठक के सहयोग से आज के भोजन के मुख्य सहयोगी प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत गुप्ता दिनेश कुमार गुप्ता अवधेश कुमार उमर उर्फ बुद्धू विनीत कुमार अग्रवाल पूर्व सभासद संजू जायसवाल का काफी सहयोग रहा गरीबों एवं असहाय लोगों जैसे कि बाबा बड़े शिव धाम पर मुसहर बस्ती रेलवे क्रॉसिंग मिर्जापुर रोड बर्दवारी चौधरी मैरिज लान मुसहर बस्ती कठौता मोड मुसहर बस्ती सोनपरी ज्ञानपुर रोड मुसहर बस्ती रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड एवं बाहर से आने वाले दूर जाने वाले को भी भोजन कराया गया इसके पश्चात कोरोना के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे पुलिस प्रशासन को भी मिष्ठान वितरित किया गया पुलिस प्रशासन में मिष्ठान वितरण के सहयोगी रहे माखन भोग कन्हैयालाल उमर की तरफ से किया गया मौके पर दीपक मिश्रा भी मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel