अंतोदय कार्ड धारकों को एवं चिन्हित मजदूरों को निशुल्क वितरण होगा खाद्यान्न।

अंतोदय कार्ड धारकों को एवं चिन्हित मजदूरों को निशुल्क वितरण होगा खाद्यान्न।

अंतोदय कार्ड धारकों को एवं चिन्हित मजदूरों को निशुल्क वितरण होगा खाद्यान्न। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। सरकार जहां कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लाॅकडाऊन करके लोगों को सुरक्षित रखना चाहती है और लोगों को जागरूक भी कर रही है। वही पर सरकार इसके साथ ही गरीब व मजदूरों को किसी

अंतोदय कार्ड धारकों को एवं चिन्हित मजदूरों को निशुल्क वितरण होगा खाद्यान्न।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही। सरकार जहां कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लाॅकडाऊन करके लोगों को सुरक्षित रखना चाहती है और लोगों को जागरूक भी कर रही है। वही पर सरकार इसके साथ ही गरीब व मजदूरों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। इसे ध्यान में रखकर अगले माह में अन्त्योदय कार्ड धारकों और चिन्हित दिहाडी मजदूरों को निःशुल्क राशन वितरित करने का फैसला किया है। भदोही के जिला आपूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि एक अप्रैल से समस्त अंतोदय कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा, जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निर्धारित मूल्य अदा करना होगा। साथ में और चिन्हित दिहाड़ी मजदूरों को भी निशुल्क खाद्यान्न वितरण कराया जाएगा। जिनके कार्ड बने हैं उन्हें योजना के लाभ अवश्य मिलेंगा। अगर किसी कोटेदार द्वारा अंतोदय कार्ड धारकों से पैसा लिया जाता है तो वह इसकी शिकायत सीधे कर सकते हैं। और उस कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel