विधायक विजय मिश्र ने दी 21 लाख की सहायता राशि।

विधायक विजय मिश्र ने दी 21 लाख की सहायता राशि।

विधायक विजय मिश्र ने दी 21 लाख की सहायता राशि। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। देश में फैले कोरोना वायरस के खिलाफ जहां सरकार तो खुद कमान संभाली है वही जनप्रतिनिधि भी अपनी दानशीलता से पीछे नही है। कालीन नगरी के सांसद डा रमेश बिन्द, भदोही विधायक रविन्द्र त्रिपाठी, और औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर की

विधायक विजय मिश्र ने दी 21 लाख की सहायता राशि।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। देश में फैले कोरोना वायरस के खिलाफ जहां सरकार तो खुद कमान संभाली है वही जनप्रतिनिधि भी अपनी दानशीलता से पीछे नही है। कालीन नगरी के सांसद डा रमेश बिन्द, भदोही विधायक रविन्द्र त्रिपाठी, और औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर की सहायता की घोषणा के बाद ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र ने भी 21 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में विधायक विजय मिश्र ने कहा कि कोरोना बीमारी से ईलाज/बचाव हेतु जो भी दवा, मास्क, सेनिटाइजर आदि जनहित में मंगाना चाहे उसके लिए तत्काल 21 लाख रूपये मेरे विधायक निधि 2019-2020 से प्राप्त कर लें और उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। भविष्य में जो भी जनहित में आवश्यकता होगी मै पूरा करूंगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel