भदोही में समाजसेवी ने वितरित किया नि:शुल्क मास्क व साबुन।

भदोही में समाजसेवी ने वितरित किया नि:शुल्क मास्क व साबुन।

भदोही में समाजसेवी ने वितरित किया नि:शुल्क मास्क व साबुन। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोग भले ही कुछ चर्चा करें लेकिन लाॅकडाऊन के दूसरे दिन ही जिले में कई जगह समाजसेवी आगे आये। जिले के ज्ञानपुर क्षेत्र के भिडिउरा गांव में रत्नाकर पाठक के नेतृत्व में पांच सौ

भदोही में समाजसेवी ने वितरित किया नि:शुल्क मास्क व साबुन।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोग भले ही कुछ चर्चा करें लेकिन लाॅकडाऊन के दूसरे दिन ही जिले में कई जगह समाजसेवी आगे आये। जिले के ज्ञानपुर क्षेत्र के भिडिउरा गांव में रत्नाकर पाठक के नेतृत्व में पांच सौ मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन वितरित किया गया। मालूम हो कि वितरित किया गया मास्क स्थानीय महिलाओं ने स्वेच्छा से बनाया और समाजसेवा में अपना योगदान की। मालूम हो कि रत्नाकर पाठक ने एक शर्मा परिवार को 21 दिन के लिए गोद ले लिया है और उनका पूरा खर्च वहन करने की बात कही है। इस क्रम में शर्मा परिवार का खर्च खुद रत्नाकर पाठक उठा रहे है। इस मौके रत्नाकर पाठक के अलावा संतजी, कृष्णमुरारी व सोनू का काफी सहयोग रहा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel