जनता कर्फ्यू को मिला जनसमर्थन

जनता कर्फ्यू को मिला जनसमर्थन

शाम को 5 बजते ही कोरोना से लड़ने वालों का ताली थाली शंखनाद से हुआ स्वागत ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा-प्रधानमंत्री द्वारा जारी अपील जनता कर्फ्यू को गोण्डा जनपद में भरपूर समर्थन मिला।शहर की सूनसान सड़कें इस बात की गवाह बनी थी कि कोरोना जैसे लाइलाज वायरस को खत्म करने के लिए देशवासियों ने कमर

शाम को 5 बजते ही कोरोना से लड़ने वालों का ताली थाली शंखनाद से हुआ स्वागत

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

गोण्डा-
प्रधानमंत्री द्वारा जारी अपील जनता कर्फ्यू को गोण्डा जनपद में भरपूर समर्थन मिला।
शहर की सूनसान सड़कें इस बात की गवाह बनी थी कि कोरोना जैसे लाइलाज वायरस को खत्म करने के लिए देशवासियों ने कमर कस ली है।

जनता कर्फ्यू को मिला जनसमर्थन

रेलवे स्टेशन पर भी एकाध यात्री दिखे जो बसों द्वारा अपने सुरक्षित स्थान को जा रहे थे। प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़को व शहर में पुलिस व मीडिया कर्मी ही दिख रहे थे।
जनपद में सभी मंदिरों के कपाट भी बंद दिखे। बसअड्डे व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर फैले सन्नाटे ने ये जाहिर कर दिया कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई जनता कर्फ्यू की अपील का लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है।

जनपद में शहर व सभी बाजारों की दुकानों के शटर बंद दिखे।
पुलिस प्रशासन चौकसी के साथ जगह जगह पर तैनात रहा व पुलिस की पेट्रोलिंग भी चालू रही।
किसी को कोई असुविधा न हो इसका प्रशासन द्वारा बराबर निगरानी की जा रही थी।

जनता कर्फ्यू को मिला जनसमर्थन

सभी थानों की पुलिस बराबर गश्त करते हुए जनता कर्फ्यू के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रख रही थी।

वहीं शाम को 5 बजते ही सभी अपने घरों के बालकनी छतों व बरामदे में आकर बच्चे बड़े बुजुर्गों ने ताली थाली शंख घंटी बजाकर देश मे कोरोना से लड़ने वाले देशवासियों डाक्टरों व पुलिस कर्मियों का स्वागत किया व उनका उत्साह वर्धन भी किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel