
महामारी के निदान के लिए सामूहिक हवन किया गया
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला तरबगंज,गोण्डा –सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल के आवास पर महामारी बन चुका कोरोना वायरस के निदान हेतु मंत्र उच्चारण के साथ सामूहिक हवन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान रामापुर कमलेश कुमार पांडे सुनील कुमार शुक्ला,नरसिंह नरायन पाण्डेय, पंडित देवीप्रसाद,गोपाल सिंह,हल्का दरोगा, महेश्वरी मिश्रा,रामजी,मदनमोहन ,राधारमन,ज्योति,घनश्याम जायसवाल, गुडिया,रामपाल, आदि लोग शामिल हुये। सामाजिक कार्यकर्ता
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
तरबगंज,गोण्डा –
सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल के आवास पर महामारी बन चुका कोरोना वायरस के निदान हेतु मंत्र उच्चारण के साथ सामूहिक हवन किया गया।
जिसमें ग्राम प्रधान रामापुर कमलेश कुमार पांडे सुनील कुमार शुक्ला,नरसिंह नरायन पाण्डेय, पंडित देवीप्रसाद,गोपाल सिंह,हल्का दरोगा, महेश्वरी मिश्रा,रामजी,मदनमोहन ,राधारमन,ज्योति,घनश्याम जायसवाल, गुडिया,रामपाल, आदि लोग शामिल हुये।
सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल ने बताया कि भारत ऋषि-मुनियों का देश था यहां पर बड़े-बड़े महामारी के इलाज के हेतु यज्ञ एवं हवन पूजन के माध्यम से पृथ्वी के समस्त महामारी से निदान मिला इसलिए कुरौना जैसी महामारी से निदान के लिए हवन पूजन किया गया है जिससे विश्व का कल्याण हो।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List