थाना कमरौली ने अवैध पिस्टल के साथ ईनामिया शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

थाना कमरौली ने अवैध पिस्टल के साथ ईनामिया शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

अमेठी। पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में अमेठी पुलिस की अपराध के खिलाफ कार्यवाही जारी है। कमरौली थाने को इसी अभियान के तहत कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि कमरौली थाना प्रभारी संदीप राय मय

 अमेठी। पुलिस अधीक्षक  डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में अमेठी पुलिस की अपराध के खिलाफ कार्यवाही जारी है।                 

कमरौली थाने को इसी अभियान के तहत कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि कमरौली थाना प्रभारी संदीप राय  मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर बनियान ट्री स्कूल के पीछे हाईवे के पास से अभियुक्त अमित दूबे पुत्र ब्रह्मदेव दूबे नि0 ग्राम लच्छीपट्टी थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर को समय 11:15 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया। अभियुक्त की तलाशी से 1 अवैध पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस 32 बोर व डकैती के रू0 42,100 नगद तथा 2 मोबाइल, 1  जियो वाईफाई बरामद हुआ ।                              

एसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में दिनांक 17.2.2020 को एस0के0 आइस प्लान्ट उतेलवा में अपने साथी सत्येन्द्र सिंह, गुरुदीन, प्रेमपासी, अनूप श्रीवास्तव, दानिश उर्फ मो0 रिजवान, दानिश अब्बास, शशिकान्त तिवारी व अन्य साथियों के साथ डकैती की घटना कारित करना स्वीकार किया तथा बताया कि मुझे मेरे हिस्से में 90 हजार रुपए मिले थे जिसमें से 2 मोबाइल व 1 डोगल वाईफाई खरीद लिया था, जो रुपए 42,100 आपको मिले हैं ये उसी डकैती के 90 हजार रुपए जो मुझे मिले थे उसी के बचे हुए रुपए हैं बाकी रुपए मैने खर्च कर दिए ।                  

पुलिस कप्तान डॉ0 ख्याति गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कई जनपदों में  कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel