चक्रवाती तूफान ओले से किसानों का भारी नुकसान, किसान चिंतित।

चक्रवाती तूफान ओले से किसानों का भारी नुकसान, किसान चिंतित।

चक्रवाती तूफान ओले से किसानों का भारी नुकसान, किसान चिंतित। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही । जनपद में मौसम के बदले मिजाज से गुरुवार देर रात को क्षेत्रवासियों का धड़कन तेज हो गया सुरियावां, मोढ, भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज, जंगीगंज आसपास के क्षेत्रों के लोग काफी परेशान दिखे। तेज हवा के चलते कई पेड़ जड़ से

चक्रवाती तूफान ओले से किसानों का भारी नुकसान, किसान चिंतित।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही । जनपद में मौसम के बदले मिजाज से गुरुवार देर रात को क्षेत्रवासियों का धड़कन तेज हो गया सुरियावां, मोढ, भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज, जंगीगंज आसपास के क्षेत्रों के लोग काफी परेशान दिखे। तेज हवा के चलते कई पेड़ जड़ से उखड़ गए इसके अलावा कई मकान की दीवाल एवं छते ढह गई। इसके साथ ही कई दुकानों घरों के टिनशेड छप्पर भी उड़ गए बिजली के तार टूटने से पूरे नगर की विद्युत आपूर्ति रात से ही बाधित हो गयी। मौसम का मिजाज मंगलवार, बुधवार से ही बदलना शुरू हो गया था मंगलवार बूंदाबांदी होती रही। गुरुवार को देर रात्रि को आये चक्रवाती आंधी तूफान में काफी नुकसान हुआ। गेहूं की फसलों की भी बर्बादी देखी गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel