.jpg)
विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया
उरई जालौन रविवार को राजेंद्र नगर उरई में स्कूल सिटी एजुकेशन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ l कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती इंदु शर्मा प्रबंधक गांधी महाविद्यालय के कर कमलों से किया गया सुजित पालीवाल के मार्गदर्शन में हुआ l कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में श्री हरीशंकर लाल शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट
उरई जालौन रविवार को राजेंद्र नगर उरई में स्कूल सिटी एजुकेशन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ l कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती इंदु शर्मा प्रबंधक गांधी महाविद्यालय के कर कमलों से किया गया सुजित पालीवाल के मार्गदर्शन में हुआ l कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में श्री हरीशंकर लाल शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट एवं विशिष्ट रूप में प्रमिल कुमार सिंह एडीएम जालौन, राजीव उपाध्याय थाना प्रभारी आर0पी0एफ उरई ,डा रविशंकर अग्रवाल प्रधानाचार्य गांधी इंटर कॉलेज उरई, बच्चों ने मॉडल से संबंधित जानकारियों को सिटी मजिस्ट्रेट के साथ साझा की और नए प्रयोगों के बारे में भी बताया

इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने भी बच्चों की कार्यशैली को देखकर काफी खुश हुए और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया यह सुनकर बच्चों में खुशी की ठिकाना नहीं रहा में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए l विज्ञान शिक्षा के संदेश दिए, इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अशोक होतवानी, संयोजक सुरेश आचल ने आये हुए आगंतुकों,अभिभावको, अधिकारियों का आभार प्रकट किया, एवं बच्चों को पुरुस्कृत किया l इस कार्यक्रम में सभासद जयशंकर द्विवेदी, लक्ष्मण दास बवानी,राजेश बगरा,अलीम सर, प्रमोद वर्मा, अनुoजातिएवं अनुo जनजाति के समाजवादी के जिलाअध्यक्ष जीवन वाल्मीकि,तौसिफ़ आलम,वीरेन्द्रसविता,वीरेन्द्रराजपूत,एक्टिव इस्माईलअंसारी, मतलूब चन्देल सुशील चौधरी इतयादि लोग मौजूद रहे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List