पुलिस ने लूट के मामले मे किए सात शातिर बदमाश गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दिया जानकारी

पुलिस ने लूट के मामले मे किए सात शातिर बदमाश गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दिया जानकारी

अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग ने 26 फरवरी को प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दिया कि सर्विलान्स सेल व थाना कमरौली के संयुक्त आपरेशन मे साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। उन्होने बताया कि नि0 देवेश कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल, संदीप राय थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह व उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी स्वाट टीम

अमेठी।  पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग ने 26 फरवरी को प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दिया कि सर्विलान्स सेल व थाना कमरौली के संयुक्त आपरेशन मे साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए हैं।

                     उन्होने बताया कि नि0 देवेश कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल, संदीप राय थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह व उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह मुखबिर की सूचना पर कुल 7 अभियुक्तों को हाइवे होटल मंगरौरा से समय 10:45 बजे रात्रि में  पकड़ लिया गया।

                     पुलिस के मुताबिक अभियुक्त 1. सत्येन्द्र सिंह की तलाशी में लूट के 90 हजार रुपए नगद, 1 चेन पीली धातु, 2 मोबाइल, 1 वाईफाई व 1 अवैध पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 2. अभियुक्त गुरुदीन की तलाशी में लूट के 5 हजार नगद, 3. अभियुक्त प्रेम कुमार पासी की तलाशी से लूट के 40 हजार नगद, 1 जोड़ी कान की बाली पीली धातु, 1 मोबाइल व 1 तमंचा,2 कारतूस 315 बोर, 4. अभियुक्त अनूप श्रीवास्तव की तलाशी से लूट के 40 हजार नगद, 5. अभियुक्त दानिश उर्फ मो0 रिजवान की तलाशी से लूट के 15 हजार रुपए नगद, 2 मोबाइल, 6. अभियुक्त शशीकान्त तिवारी की तलाशी से लूट के 5 हजार नगद, 7. अभियुक्त दानिश अब्बास की तलाशी से 15 हजार नगद, 1 मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा दिनांक 17 फरवरी, 2020  को  एस0के0 आइस प्लान्ट उतेलवा में लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

                      दरससल, वादी मो0 अनीस पुत्र मो0 युसुफ नि0 औ0क्षे0 प्लाट नं0 बी-53 आइस प्लान्ट उतेलवा थाना कमरौली जनपद अमेठी द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी कि उसके उतेलवा औ0क्षे0 जगदीशपुर प्लाट नं0 बी-53 में एस.के. आइस प्लान्ट नाम की बर्फ फैक्ट्री है व प्रार्थी मुर्गी का व्यवसाय करता है। दिनांक 17.02.2020 को समय लगभग 10 बजे रात्रि में 3 अज्ञात युवक असलहा लेकर फैक्ट्री में घुस आये और फैक्ट्री का दरवाजा बन्द कर प्रार्थी, प्रार्थी के परिवार व स्टॉफ को बन्धक बनाकर मारापीटा। प्रार्थी की फैक्ट्री में मुर्गी के व्यवसाय का कुल नगद 5 लाख उन्चास हजार (5,49,000) रुपए व उसकी पत्नी के सोने के जेवरात लूट लिये व पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी तथा फैक्ट्री का दरवाजा बाहर से बन्द कर चले गये। सूचना पर थाना कमरौली पर मु0अ0स0 26/2020 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया था। जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घटना का अनावरण किया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel