पुलिस उप महानिरीक्षक ने थाना चरखारी का किया वार्षिक निरीक्षण

पुलिस उप महानिरीक्षक ने थाना चरखारी का किया वार्षिक निरीक्षण

चरखारी(महोबा)-आज सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री दीपक कुमार द्वारा थाना चरखारी का वार्षिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा कार्यालय के अभिलेखों का रख-रखाव, मालखाना , शस्त्रों का निरीक्षण तथा रख-रखाव, हवालात की साफ-सफाई, मैस , बैरक, शौचालय का निरीक्षण किया गया । पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा पूरे थाना परिसर

चरखारी(महोबा)-आज सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री दीपक कुमार द्वारा थाना चरखारी का वार्षिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान  पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा कार्यालय के अभिलेखों का रख-रखाव,  मालखाना , शस्त्रों का निरीक्षण तथा रख-रखाव, हवालात की साफ-सफाई, मैस , बैरक, शौचालय का निरीक्षण किया गया ।  पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा पूरे थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया । पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । 

 पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा थाने की रिसेप्शन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा रिसेप्शन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये ।

पुलिस उप महानिरीक्षक ने थाना चरखारी का किया वार्षिक निरीक्षण

थाने पर आने वाले आगन्तुकों से अच्छा व्यवहार करने की बात कही गयी ।  मालखाने के मालों एवं आपरेशन वाहन हैंडओवर के तहत वाहनों के शीघ्र निस्तारण की बात कही गयी । पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा थाने पर लम्बित अपराधों एवं प्रार्थनापत्रों का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा इस दौरान थाने के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से मुलाकात कर आपसी संवाद किया गया व किसी समस्या के निस्तारण का भरोसा दिलाया गया तथा पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार, अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी चरखारी दिनेश यादव, रीडर एसपी बृजेन्द्र सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शुक्ल आदि मौजूद रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel