12 करोड में पूरा होगा ड्रीम गर्ल का ड्रीम प्रोजेक्ट

-राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का बना रहेगा आनाजाना-स्थानीय कलाकारों को भी मिलेंगे बडे मौके मथुरा। मथुरा के कलाकारों की मुराद पुरी होने जा रहा है। मुक्ताकाशीय रंगमंच के लिए 12 करोड़ रुपये की राशि न केवल स्वीकृत हो गई है, बल्कि इसे शासन ने जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा

-राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का बना रहेगा आनाजाना
-स्थानीय कलाकारों को भी मिलेंगे बडे मौके

मथुरा। मथुरा के कलाकारों की मुराद पुरी होने जा रहा है। मुक्ताकाशीय रंगमंच के लिए 12 करोड़ रुपये की राशि न केवल स्वीकृत हो गई है, बल्कि इसे शासन ने जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा इसे बनाया जाएगा। इस तरह ड्रीम गर्ल के ड्रीम प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होने जा रहा है। रंग मंच का काम इससे पहले सांसद हेमा मालिनी ने ही अपने पहले कार्यकाल में रूकवा दिया था।

वह जिस तरहा का रंगमंच चाहती थीं वह उस प्रोजेक्ट में नहीं थी। इसके बाद सांसद ने अपना प्रोजेक्ट भेजा लेकिन उस पर कोई फेसाल नहीं हो सका। तब से रंगमंच लगभग खंडहर सा पडा है।शहर के डेम्पियर नगर इलाके में बना मुक्ताकाशीय रंगमंच ब्रज की लोककला के उत्थान के लिए बहुत जरूरी है। विगत काफी समय से रंगमंच का जीर्णोद्धार कार्य सांसद हेमामालिनी के विस्तारीकरण के प्रस्ताव के चलते अटका पड़ा था। लेकिन अब यह पूरा होने वाला है। आज से लगभग तीन दशक पूर्व ब्रज की प्रदर्शनकारी रंगमंचीय कलाओं के प्रदर्शन के लिए शहर के डेम्पियर-नगर में मुक्ताकाशीय रंगमंच की स्थापना हुई थी। लेकिन यह ज्यादा कारगर सिद्ध नहीं हुआ और अब जर्जर हालत में पहुंच चुका है। हिन्दुस्तान द्वारा इसको लेकर खबरें की गईं और बताया गया कि यह रंगमंच क्यों जरूरी है।

सपा शासन में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने रंगमंच के जीर्णोद्धार का लगभग पांच करोड़ का प्रस्ताव तैयार कराया और काम शुरू कराया। इसी बीच सांसद हेमामालिनी ने निर्माणाधीन रंगमंच का निरीक्षण किया तो विश्वस्तरीय थिएटर बनाने के लिए कुछ आवश्यक फेरबदल के लिए कहा। इस पर एमवीडीए ने 11.50 करोड़ का रिवाइज्ड प्रस्ताव शासन को भेज दिया। जब प्रस्ताव की लागत बढ़ गई तो तत्कालीन सपा सरकार ने बढ़ा हुआ बजट जारी करने में कोई रुचि नहीं दिखाई, फलतरू काम रुक गया। अब इसके लिए योगी सरकार ने करीब 12 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

जो प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है उसमें भव्य रंगमंच बनने जा रहा है। यहां पर बाहर से आने वाले कलाकारों के ठहरने के लिए सुविधायुक्त कक्ष होंगे। जिससे कलाकारों को कहीं और ठहराने का झंझट न रहे। यही नहीं यहीं पर कैंटीन की व्यवस्था होगी, जहां कलाकारों के खान-पान की व्यवस्था होगी। इसके अलावा यहां पर पेंटिंग गैलरी भी होगी। पेंटिंग के कलाकारों को इसका लाभ होगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel