बिना सिंचाई सैकड़ों एकड़ फसल बर्बादी की कगार पर, अन्नदाता परेशान

बिना सिंचाई सैकड़ों एकड़ फसल बर्बादी की कगार पर, अन्नदाता परेशान

– बबीना मौजे में सूखी पड़ी नहर, नोडल अधिकारी से शिकायत के बावजूद कोई असर नहीं कदौरा। नगर क्षेत्र में सूखी बबीना नहर से किसान सिंचाई को तरस रहे हैं जिससे फसलें बर्बादी की कगार पर हैं। यहां तक कि काफी फसल उक्त मौजे में बंजर पड़ी है कि कब नहर में पानी आ जाए

– बबीना मौजे में सूखी पड़ी नहर, नोडल अधिकारी से शिकायत के बावजूद कोई असर नहीं

कदौरा। नगर क्षेत्र में सूखी बबीना नहर से किसान सिंचाई को तरस रहे हैं जिससे फसलें बर्बादी की कगार पर हैं। यहां तक कि काफी फसल उक्त मौजे में बंजर पड़ी है कि कब नहर में पानी आ जाए तो खेतों में पलेवा कर बुआई हो सके। वहीं कुछ दिन पहले उक्त क्षेत्र में दौरे पर आए नोडल अधिकारी से किसानों ने पानी की दुर्दशा पर अवगत कराया था लेकिन कोई असर नहीं हुआ। गौरतलब हो कि बबीना उपखंड नहर सूखी पड़ी होने के कारण बबीना मौजे के किसान फसल सिंचाई को लेकर परेशान हैं। किसान राजू यादव, महेश्वरी दीन, रमजान खान, लल्लू, श्यामले, रामपत, रामआसरे, हेमंत, दयाराम, प्रताप आदि के द्वारा बताया गया उनकी बबीना मौजा रपरा में कोई सरकारी ट्यूबबेल नहीं है एवं सिंचाई का साधन नहर है लेकिन वर्तमान समय में नहर सूखी पड़ी होने के कारण गेहूं आदि की फसलें बर्बादी की कगार पर हैं। साथ ही इलाके के कई किसानों की खेती बंजर भी पड़ी है जिन्हें पलेवा का इंतजार है लेकिन पानी न होने के कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है। वहीं बोई गई मुख्यता गेंहू की फसल पीली पड़ रही है। किसान कहते हैं कि जिला प्रसाशन द्वारा उक्त बबीना उपखंड की नहर पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है जिससे किसान अक्सर पानी के लिए परेशान रहते हैं। जब भी बांध से पानी छोड़ा जाता है तो जनपद में कोंच, जालौन, उरई आदि इलाके की नहरों में फुलगेज से पानी चलता है लेकिन बबीना इलाके में लोग नहर के पानी को लेकर परेशान रहते हैं जबकि कुछ दिन पहले क्षेत्र उदनपुर, बबीना, कदौरा में निरीक्षण को आए परिवहन आयुक्त नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी से किसानों ने पानी की समस्या से अवगत कराया था लेकिन कोई असर नहीं हुआ। किसानों द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई कि नहरों में पानी दिया जाए जिससे किसान अपनी फसल की सिंचाई कर सकें व बंजर पड़े खेतों की बुआई कर सकें।
फोटो परिचय–परेशान किसान।19उरई1।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel