ओवरलोडिंग से सडकें ध्वस्त, जनता पस्त

ओवरलोडिंग से सडकें ध्वस्त, जनता पस्त

ओवरलोडिंग से सडकें ध्वस्त, जनता पस्त फतेहपुर , असोथर थानाक्षेत्र में असोथर से गाजीपुर पीडब्ल्यूडी मार्ग बेसडी जमनी अड्डा के पास आये दिन ओवरलोडिंग के चलते खस्ताहाल सडको मे कोई न कोई ट्रक या डबल चक्का ट्रेक्टर की टाली बे तादाद मोरंग, गिट्टी लादकर चलने से ध्वस्त होते नजर आते हैं।शासन प्रशासन की अनदेखी के

ओवरलोडिंग से सडकें ध्वस्त, जनता पस्त

फतेहपुर , असोथर थानाक्षेत्र में असोथर से गाजीपुर पीडब्ल्यूडी मार्ग बेसडी जमनी अड्डा के पास आये दिन ओवरलोडिंग के चलते खस्ताहाल सडको मे कोई न कोई ट्रक या डबल चक्का ट्रेक्टर की टाली बे तादाद मोरंग, गिट्टी लादकर चलने से ध्वस्त होते नजर आते हैं।शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते वनलेन सिंगल सडकों मे हवा से बात करते हुए ये जनाब चलते नजर आते हैं। कभी सडको पर मार्ग दुर्घटना का शिकार होते नजर आते हैं।मानक विहीन सडक निर्माण या फिर ओवरलोडिंग के चलते जनता अपने आप को हर चुनाव के बाद ठगी का शिकार होते महसूस करती है।आखिर कब हम अपने आचरणों मे परिवर्तन लायेंगे या फिर हर चुनाव में केवल घोषणा ही कर जायेंगे।हर तेरह किलोमीटर के मानक पर लगभग बने थानों से होकर रात को सोते मे ये ओवरलोडिंग की गाडियां प्रशासन की ओली मे दक्षिणा डालकर आगे बढती हैं।यही कारण है कि सडके मानक विहीन हैं और मानक से अधिक लोड गाडिय़ों मे लेकर चलने से सडके फटती हैं । .

गाडियों के अंग टूटते हैं ।चालक भी ओवर पैसोँ की कमाई के चलते गड्ढा युक्त सडकों पर गाडियां दौडाने के लिए मजबूर होते हैं।आज हिन्दुस्तान के कोने कोने मे हर विभाग ओवरलोडिंग की तरह ओवर इनकम मे परेशान है। जिसकी वजह से जनता त्रस्त होती है।यमुना नदी की गोद से भारी पोकलैंड मशीनों के द्वारा ट्रक या ट्रेक्टर डबल चक्का के द्वारा मनमानी मोरंग लादकर चला जाता है।ऐसी दशा मे आगे या पीछे से आ रही गाडियों को साइड देना या लेना भी मुस्किल हो जाता है।इस प्रकार से अनदेखी के चलते सडके दलदली और गड्ढा युक्त बनती जा रही हैं।जिस पर शासन प्रशासन का ध्यान अभी भी नहीं जा पा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel