
पीआरबी के जवान पर हमला करने वाला ग्रामीण गया जेल, मुकदमा दर्ज
बीसलपुर:- बरखेड़ा थाना क्षेत्र की पीआरबी पर नियुक्त कांस्टेबल सूचना के अनुसार जब पेड़ कटने के स्थान पर पहुंचा तो वह उसको गुमराह कर बुलाने वाले ग्रामीण ने उसके ऊपर लकड़ी से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। बरखेड़ा थाना क्षेत्र में संचालित पीआरबी 3444 पर तैनात
बीसलपुर:- बरखेड़ा थाना क्षेत्र की पीआरबी पर नियुक्त कांस्टेबल सूचना के अनुसार जब पेड़ कटने के स्थान पर पहुंचा तो वह उसको गुमराह कर बुलाने वाले ग्रामीण ने उसके ऊपर लकड़ी से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र में संचालित पीआरबी 3444 पर तैनात आरिफ के पास 10 बजे लगभग सूचना बालकेश्वर के नाम से करते हुए उन्हें बताया कि मेरे पापूलर के खड़े पेड़ दो लोगों ने काट लिए हैं। जिनकी लकड़ी को ले जा रहे हैं मना करने पर वह हमलाबर हैं। सूचना पाते ही कांस्टेबल आरिफ अपने साथ अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर गाड़ी से मौके पर पहुंच गया। उसने वहां पहुंचकर पाया कि उक्त स्थान पर बालकेश्वर नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। बल्कि अपना नाम बदलकर भगवतसरन ने अपने को बालकेश्वर बताया था।
थाने में खड़ा घायल सिपाही
उसके पहुंचने के बाद उक्त युवक ने अपना नाम बताकर मौके पर काटी गई लकड़ी को रूकवाने को कहा। इसी समय वहां उसके चाचा रामचंद्र पहुंच गए और उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की कोई भी लकड़ी नहीं है और न ही कोई पेड़ हैं। वह अपने पेड़ कटवा रहे हैं।
जिन्हें यह शराब के नशे में रूकवाने की कोशिश कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने जब उक्त भगवानदास को हिरासत में लेना चाहा तभी उसने खेत में पड़ी यूके लिप्टस की लकड़ी से उक्त कांस्टेबल पर प्रहार कर उसे घायल कर दिया। जिसके पश्चात उन्होंने उसे अन्य साथियों की मद्द से पकड़कर थाने लाकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। मुकदमा पंजीकृत कर उक्त ग्रामीण को जेल भेजा गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List