आराजी लाइन में दिव्यांग शिविर का आयोजन सैकड़ों दिव्यांग पहुंचे शिविर में,

आराजी लाइन में दिव्यांग शिविर का आयोजन सैकड़ों दिव्यांग पहुंचे शिविर में,

वाराणसी: रोहनियां/ आराजी लाइन- एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन शनिवार को आराजी लाइन ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांगों का मूल्यांकन कर उनके सहायक उपकरण एवं यूडीआईडी कार्ड हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण हेतू चिन्हांकित किया गया। इस दौरान विकास खंड आराजी लाइन एवं विद्यापीठ के दिव्यांग


वाराणसी: रोहनियां/ आराजी लाइन- एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन शनिवार को आराजी लाइन ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांगों का मूल्यांकन कर उनके सहायक उपकरण एवं यूडीआईडी कार्ड हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण हेतू चिन्हांकित किया गया।

इस दौरान विकास खंड आराजी लाइन एवं विद्यापीठ के दिव्यांग जनों को प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु यूडीआईडी कार्ड बनाने और सहायक उपकरण के लिए फार्म भरवाए जा रहे हैं। जिसके चलते शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में सैंकड़ों दिव्यांगजनों ने लाभ उठाया।

आराजी लाइन में दिव्यांग शिविर का आयोजन सैकड़ों दिव्यांग पहुंचे शिविर में,

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस शिविर में विभाग के विशेषज्ञ संजय शंकर सिंह, विनोद कुमार, कमलेश, रिंकू, राजेश कुमार वर्मा, सतेंदर, अतुल तिवारी, अनिरुद्ध कुमार तिवारी  सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, जयश्री यादव, ग्राम प्रधान नागेपुर पारसनाथ, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल पटेल, पूर्व प्रधान मुहम्मद अनवर आदि लोग उपस्थित थे।

आराजी लाइन में दिव्यांग शिविर का आयोजन सैकड़ों दिव्यांग पहुंचे शिविर में,

उक्त शिविर में कुल 50 से अधिक सहायक उपकरण और विशिष्ट दिव्यांग पहचान यूडीआईडी कार्ड हेतु 43 फार्म भरे गए। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश मिश्रा ने कहा कि चिन्हांकित दिव्यांगजनो को उपकरण हेतु उक्त लाभार्थियों को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जल्द ही उपकरण एवं यूडीआईडी कार्ड प्रदान करने हेतु सूचना टेलीफोनिक माध्यम से दी जाएगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel