5 गौ तस्करों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भेजा गया जेल

5 गौ तस्करों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भेजा गया जेल

पुलिस ने ट्रक पर लदे बैलों सहित पांच तस्करों को किया गिरफ्तार। संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी मोतीगंज,गोण्डा-स्थानीय पुलिस को बीते 3 सप्ताह के अंदर दूसरी बार गौ तस्करों को पकड़ने में मिली बड़ी कामयाबी। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि बीती रात मैं अपने हमराही उप निरीक्षक विनय कुमार यादव उप निरीक्षक प्रदीप

पुलिस ने ट्रक पर लदे बैलों सहित पांच तस्करों को किया गिरफ्तार।

संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी

मोतीगंज,गोण्डा-
स्थानीय पुलिस को बीते 3 सप्ताह के अंदर दूसरी बार गौ तस्करों को पकड़ने में मिली बड़ी कामयाबी।

मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि बीती रात मैं अपने हमराही उप निरीक्षक विनय कुमार यादव उप निरीक्षक प्रदीप कुमार गंगवार कांस्टेबल अंगद यादव कांस्टेबल आशुतोष शर्मा कांस्टेबल नारायण रूद्र प्रताप शुक्ला और कांस्टेबल यसवंत यादव के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था वारंटी गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र के नौबरा गांव में पहुंचा था कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि पिपरा भिटौरा गांव के पास कुछ लोग ट्रक पर पशुओं को जबरन लाद रहे हैं यदि मौके पर पहुंचा जाए तो मिल सकते हैं।

प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि मुखबिर खास की बातों पर विश्वास करके सरकारी वाहन से हम पुलिस वाले पिपरा भिटौरा गांव पहुंचे। और सरकारी गाड़ी को खड़ी करके मुखबिर के साथ पैदल चल दिए कुछ दूर चलने के बाद मुखबिर ने बताया कि जहां टार्च की रोशनी जल रही है वहीं पर ट्रक पर पशुओं को लादा जा रहा है।इतना बताने के बाद मुखबिर वहां से वापस चला आया हम पुलिस वाले आगे बढ़े तो जहां रोशनी जल रही थी।

वहां पर कुछ लोग फुसफुसाहट की आवाज कर रहे थे। उस स्थान पर हम लोग पहुंचे तो देखा कि एक ट्रक पर लोग पशुओं को लाद रहे हैं मौके पर पहुंचे तो पुलिस वालों को देख कर सभी लोग भागने का प्रयास किए जिन्हें मौके पर पकड़ लिया गया। तथा ट्रक पर लदे तीन पशु बड़ी क्रूरता से लादे गए थे आगे के पैर बैलों (सांड)के बंधे हुए थे और पैरों से खून निकल रहा था।

सभी पशु बुरी तरह घायल थे तथा पास में 9 सांड बंधे हुए थे।बंधे हुए बैलों की रस्सी काट कर उन्हें मुक्त कराया गया तथा 5 लोगों से सांड बैलों को ट्रक से ले जाने का अधिकार पत्र मांगा गया तो नहीं दिखा सके तथा 5 लोगों को यह कार्य अंतर्गत धारा 3/5 क/8 दंडनीय अपराध के बारे में पांच लोगों को अवगत कराके रात्रि समय करीब 2:15 बजे सभी को हिरासत पुलिस व बरामद बैलों तथा बरामद ट्रक को थाने लाया गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया मौके पर कार्यवाही के समय गांव के तमाम लोग मौजूद थे लेकिन गवाही देने के लिए कहा गया तो कोई गवाही देने के लिए तैयार नहीं हुआ। बरामद ट्रक व चालक तथा वाहन स्वामी की तलाश किया गया लेकिन नहीं मिले प्राइवेट चालक से ट्रक को थाने पर बैल(सांड) सहित लाया गया।

थाने लाकर पांचों लोगों से पूछताछ किया गया तो एक ने अपना नाम आदर्श पांडे पुत्र आनंद पांडे उम्र 24 वर्ष निवासी तेंदुआ भगत आरिफ अली पुत्र जामिन अली उम्र 19 वर्ष निवासी तेंदुआ भगत साजिद अली पुत्र माजिद अली उम्र 18 वर्ष निवासी तेंदुआ भगत अनवर अली पुत्र मोहम्मद हुसैन उम्र 30 वर्ष निवासी पिपरा भिटौरा सती राम पुत्र सभाजीत प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी जमऊपुर थाना बसखारी जिला अंबेडकरनगर बताया पांचों लोगों के विरुद्ध धारा 3/5क/8 गौवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया तथा पकड़ा गया ट्रक UP 52F9905 पर लदे तीन बैलों (सांड) को गौ आश्रय केंद्र बिरवा बभनी को कहोवा चौकी प्रभारी मानेन्द्र सिंह व उप निरीक्षक प्रदीप कुमार गंगवार ने ले जाकर गौशाले में सुपुर्द किया गया।

विदित हो कि प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया की बीते 3 जनवरी को अपने हमराही कहोवा चौकी प्रभारी मानेन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल संजीत सिंह हेड कांस्टेबल हरि नारायण सिंह के साथ गौ तस्कर पप्पू उर्फ महबूब अंसारी पुत्र नूर मोहम्मद निवासी इमिलिया नई बस्ती (महेवा गोपाल) को 11 गोवंश के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। बीते 3 सप्ताह में दूसरी बार पांच गौ तस्करों को गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत जेल भेजा गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel