
नहीं जले सर्वजनिक स्थलों पर अलाव,ठंड से ठिठुरते रहे लोग
संवाददाता – सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा – उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार जिला प्रशासन के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को ग्राम निधि के सरकारी मद से आम जनमानस को इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाने के लिए निर्देशित किया गया
संवाददाता – सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक,गोण्डा –
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार जिला प्रशासन के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को ग्राम निधि के सरकारी मद से आम जनमानस को इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाने के लिए निर्देशित किया गया था।
निर्देश के अनुपालन में कुछ एक ग्राम पंचायतों में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में अलाव जलवाये गए किंतु ज्यादातर ग्राम पंचायतों में कागजों में अलाव जलाकर ग्राम निधि के खाते से हजारों रुपए निकाल कर सरकारी धन का दुरुपयोग ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से किया गया।जनवरी के दूसरे सप्ताह में पुनः शीत लहर एवं धुंध के कारण भीषण ठंड का प्रकोप जारी है।
हाड़ कँपा देने वाली ठंड को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त सरकारी अर्द्ध सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया।इस भीषण ठंड से राहगीरों सहित आम जनमानस को राहत देने के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था अभी तक नहीं कराई गई है।
किसी कार्य वश घर से बाहर निकलने वाले लोग ठंड से राहत पाने के लिए चाय के होटलों पर जल रही भठठियो का रुख करते है और गर्म चाय की चुस्की लेते हुए भठठियो के सहारे ठंड से निजात पाने का प्रयास करते हैं।
लोगों का कहना है कि जहां पुण्य कमाने की लालसा से समाजसेवी लोग स्वयं के मद से हजारों रुपए खर्च कर अलाव जलवाते हैं वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायते सरकारी धन पाने के बावजूद अलाव जलाने में आनाकानी कर रहे हैं एवं संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदारों के प्रति कोई भी कार्रवाई करने से बचते हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List