
जिला गन्ना अधिकारी ने तिलहर क्षेत्र में गन्ना सर्वे का औचक निरीक्षण किया।
शाहजहांपुर। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने तिलहर चीनी मिल के ग्राम पिपरी एवं मलूकापुर मे किये गन्ना सर्वे की जाँच उमाकांत द्विवेदी के साथ किया l जाँच के दौरान किसानरमेश पुत्र झम्मन लाल के खेत की मैनुअल जाँच की गयी जिसका क्षेत्रफल 0.248 हे आया जबकी गस्ती रजिस्टर मे 0.238 हे आया जो की सही
शाहजहांपुर। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने तिलहर चीनी मिल के ग्राम पिपरी एवं मलूकापुर मे किये गन्ना सर्वे की जाँच उमाकांत द्विवेदी के साथ किया l जाँच के दौरान किसानरमेश पुत्र झम्मन लाल के खेत की मैनुअल जाँच की गयी जिसका क्षेत्रफल 0.248 हे आया जबकी गस्ती रजिस्टर मे 0.238 हे आया जो की सही हैँ l मौके पर उपस्थित किसानो को खरपतवार प्रबंधन, सिचाई प्रबंधन,एवं पेड़ी प्रबंधन के बारे मे जानकारी दी गयी l किसानो को बताया गया की पेड़ी गन्ने मे 25% अधिक नत्रजन की आवश्यकता होती हैँ l पेड़ी के लिये 200kg नत्रजन, 60 kg पोटाश, 60kg फासफ़ोरस पर हे देना चाहिये l
पेड़ी मे जडे उथली होने के कारण 10-15 दिन के अंतराल सिचाई करते रहना चाहिये l दो लाइन के बीच सूखी पत्तियों को बिछा देना चाहिये जिससे नमी सुरक्षित रहती हैँ तथा खरपतवार भी नहीं उगते हैँ l यदि पेड़ी गन्ने मे 15% से अधिक रिक्त स्थान हैँ तो गैप फिलिंग करना चाहिए l पेड़ी प्रबंधन मे पूर्व प्रचलित यूरिया के स्थान पर 18:18:18 NPK तथा एमीडाक्लोरपिड का स्प्रे करना चाहिये l जनपद मे इसबार 7522 हे मे पेड़ी प्रबंधन का लक्ष्य रखा गया है l पेड़ी प्रबंधन मे प्रयोग होने वाली दवाओं पर अनुदान के लिये गन्ना विकास विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाए l इस दौरान बंधु लाल, आफाकबेग, मोर सिंह, रजनीश कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह, सुभाष चन्द्र, जीतेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार, गौतम कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे l

About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List