बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान कोबिड 19 से बचने के दिये सुझाव

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान कोबिड 19 से बचने के दिये सुझाव

मथुरा। सुमित गोस्वामी राया भारतीय जनता पार्टी के अनोड़ा मंडल में बीजेपी जिला अध्यक्ष मधू शर्मा के आदेशानुसार भाजपा के कार्यकताओं ने परिवार जन संपर्क अभियान चलाया जिसमे मण्डल के सभी बूथो और परिवारो से संपर्क कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता को संबोधित पत्र एव कोरोना संक्रमण से बचाब हेतु फेस मास्क

मथुरा।

सुमित गोस्वामी

राया भारतीय जनता पार्टी के अनोड़ा मंडल में बीजेपी जिला अध्यक्ष मधू शर्मा के  आदेशानुसार भाजपा के कार्यकताओं ने परिवार जन संपर्क अभियान चलाया जिसमे मण्डल के सभी बूथो और परिवारो से संपर्क कर देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता को संबोधित

 पत्र एव कोरोना संक्रमण से बचाब हेतु फेस मास्क , सेनिटाइजर जन जन तक पहुँचाते हुए लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाब हेतु सामाजिक दूरी के साथ हैंड वॉश ,फेस मास्क आदि के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मौजूद रहे  जुगनू सारस्वत, रमन लाल गर्ग , प्रेम शंकर सारस्वरत , वेद प्रकाश पवन शर्मा,कुँज बिहारी गौतम राजू सारस्वरत,जगवीर चैधरी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel