
कानपूर नेशनल हाइवे में ट्रकों में हुई भिडंत
कानपूर नेशनल हाइवे में ट्रकों में हुई भिडंत आमने सामने की भिडंत में एक चालक की मौत दूसरा चालक घायल कबरई(महोबा)- अनलॉक 1 के दौरान मिली छूट पर क्रेशर मंडी में एक बार फिर ट्रकों का आना शुरू हो गया है साथ ही खनिज विभाग व परिवहन विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते इन दिनों दिन हो या रात सड़कों पर
कानपूर नेशनल हाइवे में ट्रकों में हुई भिडंत
आमने सामने की भिडंत में एक चालक की मौत दूसरा चालक घायल
कबरई(महोबा)-
अनलॉक 1 के दौरान मिली छूट पर क्रेशर मंडी में एक बार फिर ट्रकों का आना शुरू हो गया है साथ ही खनिज विभाग व परिवहन विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते इन दिनों दिन हो या रात सड़कों पर ओवरलोड ट्रक धडल्ले से दौड़ते हुए नजर आ रहे जिसका खामियाजा यह होता कि आय दिन सडक हो रहे है जिसमें बेक़सूर राहगीर भी चपेट में आ रहे हैं लिक इन सबके बावजूद सम्बन्धित अधिकारी आँखों में पट्टी बांधे हुए है |
एक ऐसा ही सडक हादसा मंगलवार को देर रात्रि सागर कानपुर हाईवे में देखने को मिला जिसमे दो ट्रकों में आमने सामने भिडंत हो गयी जिसमे एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकी दूसरा ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया | जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात समय करीब 1 बजे सागर कानपूर हाईवे में कबरई थाना क्षेत्र के बरबई गाँव के नजदीक फ़ौजी ढाबा के पास दो ट्रकों में जोरदार भिडंत हो गयी जिसमे दोनों चालक ट्रकों में फंस गये घटना की किसी ने सूचना डायल 112 को दी जिसपर डायल 112 मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा दोनों चालक बुरी तरह फंसे हैं|
डायल 112 ने घटना की सूचना तत्काल कबरई थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला को दी जिसपर थानाध्यक्ष कबरई पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला लेकिन जबतक ट्रक संख्या यूपी 78 डीटी 1520 का चालक अर्जुन पुत्र राजकुमार निवासी नौरिया थाना घाटमपुर की मौत हो चुकी थी और दुसरे ट्रक संख्या यूपी 78 डीटी 5015 का चालक सुनील निवासी भरुआ जिला हमीरपुर बुरी तरह घायल था |पुलिस ने घायल को तत्काल जिलास्प्ताल पहुचाया जहाँ पर हालत नाजुक होने पर उसे कानपूर के लिए रिफर कर दिया गया और दुसरे चालक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया गया |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List