खरीद केंद्र पर ही बारिश में भीग गया गेहूं

खरीद केंद्र पर ही बारिश में भीग गया गेहूं

खरीद केंद्र पर ही बारिश में भीग गया गेहूं केंद्र प्रभारी ने गेहूं उठान की नही की व्यवस्था बेलाताल (महोबा)- रेलवे स्टेशन रोड कुलपहाड़ में विपणन शाखाद्वारा हाट शाखा गोदाम में गेहूँ खरीद केंद्र पर केंद्र प्रभारी की लापरवाही से खुले में रखा गेहूं बारिश के दौरान भीगता रहा। खराब मौसम को देखते हुए गेहूं

खरीद केंद्र पर ही बारिश में भीग गया गेहूं 

केंद्र प्रभारी ने गेहूं उठान की नही की व्यवस्था

बेलाताल (महोबा)-

रेलवे स्टेशन रोड कुलपहाड़ में  विपणन शाखाद्वारा हाट शाखा गोदाम में गेहूँ खरीद केंद्र पर केंद्र प्रभारी की लापरवाही से खुले में रखा गेहूं बारिश के दौरान भीगता रहा। खराब मौसम को देखते हुए गेहूं का उठान करके सरकारी गोदाम में नहीं रखवाया गया है। इससे भारी मात्रा में गेहूं के खराब होने के आसार है। किसानों ने प्रशासन की लापरवाही पर चिंता जताई है।

किसानों ने कहा कि मौसम को देखते हुए प्रशासन को पहले से ही गेहूं की गोदाम में रखवाने की व्यवस्था की जानी चाहिए थी।रेलवे स्टेशन रोड कुलपहाड़ मे विपणन शाखा का गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किया गया है। केंद्र पर किसानों द्वारा गेहूं खरीदा जा रहा है। खरीद केंद्र प्रभारी ने किसानों से गेहूं खरीद कर खुले आकाश के नीचे मैदान में रखा जा रहा है। पिछले दो माह से लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है।केंद्र प्रभारी मोहन लाल मौके पर मौजूद नहीं थे मोबाइल फोन पर फोन लगाया तो बन्द बता रहा था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel