बढ़ते तापमान को देखते हुए आम जनमानस से घर रहने की अपील की : जिलाधिकारी वाराणसी

बढ़ते तापमान को देखते हुए आम जनमानस से घर रहने की अपील की : जिलाधिकारी वाराणसी

स्वतंत्र प्रभात वाराणसी मनीष पाण्डेय पिछले कुछ दिनों में तापमान में अचानक से बढोत्तरी हुई है। इस वक़्त तापमान 45 से 46 के बीच रह रहा है। चिकित्सकों की मानें तो इससे हीट स्ट्रोक का ख़तरा है। ऐसे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को जनपदवासियों से हीट स्ट्रोक को देखते हुए आवश्यकता पर ही

स्वतंत्र प्रभात वाराणसी

मनीष पाण्डेय

पिछले कुछ दिनों में तापमान में अचानक से बढोत्तरी हुई है। इस वक़्त तापमान 45 से 46 के बीच रह रहा है। चिकित्सकों की मानें तो इससे हीट स्ट्रोक का ख़तरा है। ऐसे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को जनपदवासियों से हीट स्ट्रोक को देखते हुए आवश्यकता पर ही घरों से निकलने की अपील की है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने घरों से बाहर निकलने की स्थिति में सर को ढ़क कर रखें, मुॅह को भी मास्क, गमछा, दुपट्टा रूमाल इत्यादि से ढ़क कर रखें एवं फूल आस्तिन का कपड़ा पहनने की अपील की है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के सभी हैंडपंप तुरंत सही कराये जाने का निर्देश भी दिया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel