
आरोप: अवैध खनन के कार्य में मजदूरी न करने पर दबंगो ने घर में घुस कर पीटा
दबंगो के भय से काकड़ारी से पैदल पहुँचे एसपी की शरण मेंललितपुर। तालबेहट के ग्राम ककडारी मे खनन कार्य में मजदूरी करने न जाने पर दबंगो ने मजदूर के घर में घुसकर लाठी डंडो व लात घुसो से मारपीट कर दी, मारपीट सूचना तालबेहट पुलिस को भी पीडि़त ने दी परंतु दबंगो के खिलाफ कोई
दबंगो के भय से काकड़ारी से पैदल पहुँचे एसपी की शरण में
ललितपुर। तालबेहट के ग्राम ककडारी मे खनन कार्य में मजदूरी करने न जाने पर दबंगो ने मजदूर के घर में घुसकर लाठी डंडो व लात घुसो से मारपीट कर दी, मारपीट सूचना तालबेहट पुलिस को भी पीडि़त ने दी परंतु दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई। पीडि़त ने परिवार सहित 30 किलो मीटर ककडारी से पैदल ही जिला मुख्यालय पहुँच कर पुलिस अधीक्षक की शरण लेते हुए दबंगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करनी की मांग की है।
ग्राम ककडारी निवासी मुरारी ने बताया कि शुक्रवार को गांव का ही रक व्यक्ति आया ओर काम पर आने की बात को लेकर गाली गलौच करने लगाए जब पीडि़त ने उससे कहा कि वह अबैध खनन के कार्य में मजदूरी करने नही जाएगा तो वह गाली गलौच करते हुए मोके से चला गया और थोड़ी देबाद अपने साथियों के साथ लाठी डंडे व कुल्हाड़ी आदि ले कर घर आ गया और जाति सूचक शब्दो प्रयोग करते हुए गाली गलौच करते हुए घर में घुस कर मारपीट कर दी। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग आ गए और उन्होंने बीच बचाव कराया, जिसके बाद उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मोके से चले गए। पीडि़त ने आरोप लगाया कि इसकी सूचना डायल 112 ओर थाने में भी दी परंतु पुलिस ने उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नही की है। आरोप लगाया कि उक्त लोग दबंग किस्म व्यक्ति है ओर सरकार के राजस्व की लाखों की चोरी कर अवैध खनन करते है ओर कहते है कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती उसकी पहुँच बहुत ऊपर तक है। उक्त व्यक्ति की दबंगई के कारण पीड़ित परिवार गांव में रहने मे भी डर है कि कहीं उसके साथ कभी कोई बड़ी घटना घटित ना हो जाए। वह अपने परिवार सहित रात को छुप कर पैदल घर से निकले थे, जिसके बाद वह पैदल ही 30 किलो मीटर का सफर तय करके पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करने पहुँचे है, उन्होंने दबंगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुये कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List