लॉकडाउन-4 में क्या खुलेंगे, क्या बन्द रहेंगे

लॉकडाउन-4 में क्या खुलेंगे, क्या बन्द रहेंगे

तिंदवारी(बाँदा)। संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा लॉक डाउन-4 के जिला प्रशासन द्वारा दिये गए नए निर्देशो के अनुसार जिन दुकानों को सप्ताह में खोलने की अनुमति प्रदान की गई है वो इस प्रकार है- सोमवार, गुरुवार तथा शनिवार –आटो पार्ट्स, हार्डवेयर, पेंट, सेनेटरी, टाइल्स, पत्थर, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल की दुकानें, घड़ी बिक्री व मरम्मत, कापी-किताबों की

लॉकडाउन-4 में क्या खुलेंगे, क्या बन्द रहेंगे

तिंदवारी(बाँदा)।

संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा

लॉक डाउन-4 के जिला प्रशासन द्वारा दिये गए नए निर्देशो के अनुसार जिन दुकानों को सप्ताह में खोलने की अनुमति प्रदान की गई है वो इस प्रकार है-

सोमवार, गुरुवार तथा शनिवार –आटो पार्ट्स, हार्डवेयर, पेंट, सेनेटरी, टाइल्स, पत्थर, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल की दुकानें, घड़ी बिक्री व मरम्मत, कापी-किताबों की दुकानें व स्टेशनरी, फर्नीचर (टिंबर), बैग, अटैची व बर्तन की दुकानें शामिल हैं।


बुधवार, शुक्रवार व रविवार
सराफा बाजार, कपड़े की दुकान (रेडीमेड, गारमेंट, यूनिफार्म व प्रत्येक प्रकार की शूटिंग-शर्टिंग), हैंडलूम, दरी, फर्दे, बिछौना, जूता-चप्पल की दुकानें, टेलरिंग, कास्मेटिक, चूड़ी व श्रृंगार सामग्री व ड्राई क्लीनर्स की दुकानें शामिल हैं। ये सभी दुकाने खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

वही रोजना खुलने वाली दुकाने किराना, जनरल स्टोर,डिपार्टमेंट स्टोर, फल, सब्जी की दुकानें, फूल-माला, मेडिकल स्टोर, पैथालाजी, बेकरी, अंडा, दूध, पनीर, ब्रेड, बिल्ंिडग मैटेरियल, खाद, बीज, कृषि यंत्रों के स्पेयर पार्ट्स, साइकिल, मोटर साइकिल पंक्चर व मरम्मत की दुकानें, प्लंबर, बिजली उपकरण सम्बंधित मैकेनिक की दुकान, मोटर वाहनशो-रूम
को प्रतिदिन निर्धारित समय तक खोलने
की छूट दी गई है।वही मंगलवार को समूचे जिले में बंदी रहेगी।

लॉकडाउन-4 में क्या खुलेंगे, क्या बन्द रहेंगे
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel