रोटी कपड़ा बैंक ने पचासवें दिन भी बाटा विशेष भोजन

रोटी कपड़ा बैंक ने पचासवें दिन भी बाटा विशेष भोजन

उन्नाव- 50वें दिन रोटी कपड़ा बैंक में स्मृतिशेष अवधेश कुमार शुक्ला की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके पुत्र गौरव शुक्ला व सभासद प्रतिनिधि शीलू यादव ने विशेष भोजन तैयार कराकर लगभग 700 ज़रूरतमंदों को भोजन कराया। मिक्स वेज, खस्ता कचौड़ी, हलुआ खाकर लोगों ने रोटी कपड़ा बैंक के नियमित चलने की दुआ दी। बुढ़वा


उन्नाव-

50वें दिन रोटी कपड़ा बैंक में स्मृतिशेष अवधेश कुमार शुक्ला की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके पुत्र गौरव शुक्ला व सभासद प्रतिनिधि शीलू यादव ने विशेष भोजन तैयार कराकर लगभग 700 ज़रूरतमंदों को भोजन कराया। मिक्स वेज, खस्ता कचौड़ी, हलुआ खाकर लोगों ने रोटी कपड़ा बैंक के नियमित चलने की दुआ दी। बुढ़वा मंगल होने के कारण भोजन बिना प्याज़ और लहसुन के तैयार कराया गया।

गांधी नगर, नरेंद्र नगर, आदर्श नगर, शेखपुर, शांति नगर, इंद्रा नगर, पी डी नगर, नहर पट्टी, जिला अस्पताल, हिरन नगर, ईदगाह, पत्थर कॉलोनी, पंजाबी कॉलोनी, बन्धुहार, रामलीला मैदान, सिविल लाइन, दरोगा बाग़, करोवन मोड़ आदि में लगभग 700 खाने के पैकेट बांटने का सिलसिला जारी रहा। किचेन से खाना लेने वाले लोगों को दूरी बनाकर खाने के पैकेट दिए जा रहे। गांधी नगर में बेज़ुबानों के लिए दो चरही भर चारा भी सुबह शाम व्यवस्थित किया जा रहा। हर दो घंटे बाद किचेन में सेनिटाइजर का स्प्रे कराया जा रहा। कैप, मास्क और ग्लव्स सभी कार्यकर्ता भोजन बनाने और वितरण के समय प्रयोग कर रहे। भोजन निर्माण और वितरण में संस्थापक मनीष सिंह सेंगर, दुर्गेश दीक्षित, धर्मेन्द्र त्रिवेदी व उनकी पत्नी शिम्पी त्रिवेदी, राहुल वर्मा, अभिषेक शुक्ला, अरुण सिंह, पुष्कर तिवारी, रवींद्र गोपाल तिवारी, रामबाबू शुक्ला, कमल त्रिवेदी, मुन्ना शुक्ला, भगवती गुप्ता, ब्रजेन्द्र गोपाल तिवारी, लल्लू सिंह, विजय शुक्ला बौवन, रिंकू दीक्षित, गोपाल दीक्षित, अनुराग दीक्षित, सोमू पांडेय, शोभित तिवारी, सल्लन, दिलीप वर्मा, पवन निगम, विशाल प्रजापति, पीयूष तिवारी, लक्ष्य निगम, अमरेंद्र द्विवेदी सेठ, दीप श्रीवास्तव, अनुराग वर्मा, रानू दीक्षित, विजय शंकर, सलमान ख़ान, वक़ार रज़ा, जितेंद्र लल्लू पंडित, संजय लाइट, पवन मिश्रा राम, कमल पांडेय, पम्मू चतुर्वेदी, कमलेश वर्मा, आदर्श त्रिवेदी आदि सक्रिय हैं। सामग्री और अन्य संसाधन मुहैय्या कराने में कुंवर राजेन्द्र सिंह सेंगर, समीर जैन, सामजसेविका निम्मी अरोरा, राहुल अग्निहोत्री, समाजसेविका गौसिया खान, वेद प्रकाश साहू नवाबगंज, अनूप चौधरी कुवैत, सत्येंद्र श्रीवास्तव मुम्बई, हृदय प्रकाश श्रीवास्तव एड, अनुराग सिंह राठौर, सुरेंद्र पाटेकर, रामलीला कमेटी अध्यक्ष संजय राठी, अशोक सिंह प्रमुख, प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य सिंह, एम एम सिंह, ए आर टी ओ अनिल त्रिपाठी, फ़ैयाज़ खां राजू, नागेंद्र शुक्ला, संजय चौरसिया, डॉ अरविंद मिश्रा, दिनेश आहूजा, मो. क़ासिम, निशांत द्विवेदी, चंद्रप्रकाश अवस्थी फौजी, विनायक मिश्रा दिल्ली, अन्नू मिश्रा, अनिल यादव अन्नी, शैलेन्द्र पांडेय, अनुभव शुक्ला, संजय कनौजिया, शिवेंद्र अवस्थी शिवम, सौमित्र गुप्ता, अनुराग प्रियंक मिश्रा, राजन चौधरी, संजय सिंह, वरुण चंदेल, राहुल सिंह, अनमोल शुक्ला लकी, संजय भारतीय, शैलेश मिश्रा, अम्बरीश मिश्रा बच्चा, मालती चौधरी, प्रीती चौधरी, नीरज यादव, डॉ रमेश गौतम, मुकेश कुमार यादव, शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट,सभासद प्रतिनिधि शीलू यादव, गौरव शुक्ला, शिक्षिका सत्या दीक्षित, रत्नेश सिंह मूर्तज़ानागर, बउआ अवस्थी, हर्ष निधि शुक्ला, सुजीत त्रिपाठी दीनू पंडित सौरभ द्विवेदी, संजय यादव, प्रशांत दीक्षित, डॉ आशीष श्रीवास्तव, पटियारा से शैलू पंडित, योगेश शुक्ला, दीपक कनौजिया, पप्पी शुक्ला, माखी से गुड्डू सिंह आदि शामिल रहे। संस्था के पदाधिकारियों ने सक्षम व्यक्तियों से आर्थिक और सामग्री की साहयता की अपील के साथ फेसबुक पेज लाइक कर संस्था में सदस्यता लेने का आग्रह किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel