विधायक ने पब्लिक को इकट्ठा कर वितरित किया आटा

विधायक ने पब्लिक को इकट्ठा कर वितरित किया आटा

जिला बिजनौर की तहसील नगीना के विधायक ने धामपुर नगीना रोड गोयल पब्लिक स्कूल के पास अपने ही मिनी मिल का आटा लोगों को बाटा गया आटा बांटते वक्त लोगों का जमावड़ा लग गया जहां बीमारी से बचने के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है और लॉक डाउन एवं आचार संहिता लगा

  जिला बिजनौर की तहसील नगीना के विधायक ने धामपुर नगीना रोड गोयल पब्लिक स्कूल के पास अपने ही मिनी मिल का आटा लोगों को बाटा गया आटा बांटते वक्त लोगों का जमावड़ा लग गया जहां बीमारी से बचने के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है और लॉक डाउन एवं आचार संहिता लगा रखी है लेकिन विधायक ने सरकार के सभी प्रयासों को विफल कर लोगों का जमावड़ा लगाकर आटा वितरित किया जहां सरकार ने दो टूक कह रखा है कि कहीं पर भी चार व्यक्ति खड़े नहीं होंगे और खड़े होने पर भी कम से कम एक मीटर की दूरी अवश्य बनाए रखें लेकिन कुछ व्यक्तियों ने गरीबों को दो फल देकर भी फोटो खिंचवा कर अपने आपको दानवीर समझ रहे हैं

लेकिन सबसे बड़ा दान वह होता है जो गुप्त  दान होता है विधायक की वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है जिसमें विधायक के कार्यकर्ताओं द्वारा  आटा वितरण की जगह गरीब व्यक्तियों को  आटे के पैकेट  फेंके जा रहे हैं  जिसमें लोगों द्वारा छीना चपटी जैसे माहौल  बने हुए थे एक तरफ जिलाधिकारी महोदय  जनता से अपील कर रहे हैं अपने अपने घरों में रहे इधर विधायक  ने आटा बांटने  को लेकर  जनता की नुमाइश लगा रखी है अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी नगीना से संपर्क किया तो उन्होंने कहा 10 या 15 मिनट आटा वितरण किया गया इसकी सूचना जब हमको मिली तो हमने मौके पर पुलिस भेज कर पब्लिक को हटा दिया गया और साथ में ही विधायक को भी कह दिया कि यहां पब्लिक इकट्ठा ना करें

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel