राष्ट्रीय स्वयंसेवकों संघ अछल्दा के स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर भोजन कराया

राष्ट्रीय स्वयंसेवकों संघ अछल्दा के स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर भोजन कराया

गरीबों को भोजन वितरण करते स्वयंसेवक अछल्दा औरैया :- 29 मार्च (हि,स) पूरा प्रदेश इस समय लाँक डाउन की समस्या से जूझ रहा है, जिसके चलते प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से राहगीरों व मजदूरों की की सेवा किए जाने की बात कही है, प्रधानमन्त्री द्वारा अपने अभिवादन में कहाँ गया कि जो लोग सक्षम हैं वह

गरीबों को भोजन वितरण करते स्वयंसेवक अछल्दा 

राष्ट्रीय स्वयंसेवकों संघ अछल्दा के स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर भोजन कराया

औरैया :- 29 मार्च (हि,स) पूरा प्रदेश इस समय लाँक डाउन की समस्या से जूझ रहा है, जिसके चलते प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से राहगीरों व मजदूरों की की सेवा किए जाने की बात कही है, प्रधानमन्त्री द्वारा अपने अभिवादन में कहाँ गया कि जो लोग सक्षम हैं वह क्षमता के अनुसार गरीबों की मदद करें। इसके तहत जनपद औरैया में हजारों की संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ औरैया अछल्दा के स्वयंसेवक ने उनके आदेशा का पालन करते हुए, गरीबों व मजदूरों की मदद करनी शुरू कर दी है। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवकों संघ अछल्दा के स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर भोजन कराया

अछल्दा खण्ड संघचालक शयाम मनोहर ने बताया कि इस समय देश गंभीर समस्या से जूझ रहा है। इसलिए सभी का कर्तव्य है कि वह लोग देश को इस समस्या से निजात दिलाने का काम करें।
अछल्दा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  औरैया के पीयूष जी जिला प्रचारक के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें गरीबों को घर घर जाकर गरीबों को सब्जी चावल देकर उनको रहात पहुँचाई। जिसमें (अछल्दा खण्ड कार्यवाह हिमाशुंं), वीरेन्द्र महेश्वरी, आलोक चौरसिया, मुकेश सोनी, प्रदुमन पोरवाल पत्रंकार, रजन, वैभव उर्फ़ भोले, शयाम जी, भुवनेश्व त्रिपाठी ,केशव, विकास, आर्यन, राम जी,इन सभी ने समस्या से निजात दिलाई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel