
किसानों के घरों और खेतों का रास्ता बंद कर दे रहा है दबंग भू माफिया
रायबरेली/बछरावां विकासखंड के ग्राम मलिकपुर सरैया में किसानों के घरों और खेतों के रास्ते में ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी डलवा कर किसानों का रास्ता बंद कर दे रहा है जिससे किसानों को आने जाने में और कोई रास्ता नहीं बच रहा है जबकि रामखेलावन पुत्र गुरु चरण ने मना किया तो उदल पुत्र राजाराम गाली गलौज
रायबरेली/बछरावां विकासखंड के ग्राम मलिकपुर सरैया में किसानों के घरों और खेतों के रास्ते में ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी डलवा कर किसानों का रास्ता बंद कर दे रहा है जिससे किसानों को आने जाने में और कोई रास्ता नहीं बच रहा है जबकि रामखेलावन पुत्र गुरु चरण ने मना किया तो उदल पुत्र राजाराम गाली गलौज पर उतर आए और उनके लड़कों पर घिनौना इल्जाम लगाने की धमकी दी कहा जान से तुम्हारे तीनों लड़कों को मरवा कर फेंकवा सकता हूं नहीं तो औरतों को आगे करके तुम्हारे लड़कों पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा कर जेल करवा देंगे नहीं तो दोबारा रास्ते के बारे में हमसे नहीं कहना नहीं तो तुमको भी जान से यही मार डालूंगा
क्योंकि अभी तुम हमको जानते नहीं हो हमारे भाई गांव में बहुत लोगों को मारा है और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ऐसा दबंग भूमाफिया उदल कह रहा था जबकि 50 वर्षों से यह रास्ता चल रहा है लेकिन इस रास्ते में कभी कोई प्रधान खड़ंजा नहीं लगवाया है और जबकि दबंग भूमाफिय उसी रास्ते से अपने घर जाता है लेकिन उस रास्ते में मिट्टी डलवा कर रोड के किनारे गेट लगवाना चाहता है जिससे किसानों का रास्ता बंद हो जाएगा और अभी 3 दिन पहले दो पेड़ रामखेलावन के रास्ते के सामने दबंग भूमाफिया लगवा दिया है और कहता है कि हमसे राम नारायण पुत्र जंगली और हमारे पिता राजाराम पुत्र सुखई कहते हैं कि रामखेलावन के खेत का रास्ता बंद कर दो जबकि यह रास्ता वर्षों से चल रहा था।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List