
टड़ियावां पुलिस की धड़पकड़ से अवैध शराब कारोबारियों में भय!
टड़ियावां पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों को धर दबोचा टड़ियावां हरदोई जिलाधिकारी के निर्देश पर होली पर्व मद्देनजर 10 मार्च मंगलवार के दिन अंग्रेजी, बीअर व देशी शराब की दुकानों पर बिक्री पर बंदी के दौरान टड़ियावां पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई जगहों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे शराब माफियाओं
टड़ियावां पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों को धर दबोचा
टड़ियावां हरदोई जिलाधिकारी के निर्देश पर होली पर्व मद्देनजर 10 मार्च मंगलवार के दिन अंग्रेजी, बीअर व देशी शराब की दुकानों पर बिक्री पर बंदी के दौरान टड़ियावां पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई जगहों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे शराब माफियाओं को धर दबोचा।आपको बताते चले कि थाना क्षेत्र के कस्बा अहिरोरी में मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक रमेश सिंह सेंगर,कांस्टेबल जितेंद्र सिंह,देवेंद्र कुमार,शुभम आर्या ने अहिरोरी कस्बे के अंग्रेजी शराब के ठेका के पास छापेमारी की जिसमे अवैध शराब की बिक्री कर रहे रामभरोसे पुत्र सुक्खा निवासी अहिरोरी व श्रवण पुत्र प्रेमचंद यादव निवासी कन्हाई पुरवा थाना सुरसा।
उक्त अभियुक्तों के पास से अंग्रेजी शराब के कई ब्रांडों की बिक्री करते हुए 179 पौवे व 54 हाफ पकड़ी एवं उपनिरीक्षक श्री सेंगर ने अवैध शराब की बिक्री कर रहे कारोबारियों की सूचना आबाकरी निरीक्षक रामअवध सरोज को दी वही सूचना पर पहुचे आबाकरी निरीक्षक व टड़ियावां पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से पकड़ी गयी शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।वही थाना क्षेत्र के पेंग तिराहा पर चौकी इंचार्ज गोपामाऊ संजय सिंह को गस्त के दौरान फकिराबाद गाँव के पास सूचना मिली कि पेंग तिराहा पर शराब की जा रही है।
सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी संजय सिंह व कांस्टेबल अरविंद यादव ने पेंग तिराहा पर शराब के ठेका के आसपास छापेमारी की जिसमे पास की ही कारपेंटर की दुकान पर अभियुक्त पुनीत शर्मा पुत्र सत्येंद्र शर्मा निवासी पेंग को प्लास्टिक की बोरी में देशी शराब के पौवे बेचते हुए पकड़ा एवं अवैध शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्त पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List