
होली पर पुलिस को बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय लुटेरों को किया गिरफ्तार
पिछले दस दिनों में तीन लूट की घटना को अंजाम दे चुके थे अभियुक्त सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली, चांदा कोतवाली तथा अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर हुयी लूट की वारदात में अंतर्जनपदीय लुटेरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों के साथ-साथ बाइक, अवैध
पिछले दस दिनों में तीन लूट की घटना को अंजाम दे चुके थे अभियुक्त
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली, चांदा कोतवाली तथा अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर हुयी लूट की वारदात में अंतर्जनपदीय लुटेरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों के साथ-साथ बाइक, अवैध हथियार व लूटी गई रकम बरामद की है।आपको बताते चलें कि बीते 4 मार्च को चांदा थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव के पास राम उजागिर वर्मा निवासी सदरपुर थाना चांदा अपनी पत्नी के साथ ससुराल से वापस घर आ रहे थे वह जैसे ही गांव के पास पहुंचे, मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने कट्टे की मुठिया से मारकर उनसे सोने की चेन पायल एवं ₹2500 की नगदी छीन लिए थे। और दूसरी घटना बीते 6 मार्च को कोतवाली लंभुआ अंतर्गत शिवगढ़ व शंभूगंज बाजार के बीच एक पुलिया के पास हुई थी,
जहां पर शिवगढ़ निवासी सुजीत कुमार पुत्र अलगू राम कसौधन अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से अलीगंज किसी रिश्तेदार के यहां तिलक समारोह में जा रहे थे। जिन से चार बदमाशों ने असलहा दिखाकर दो अंगूठी, मंगलसूत्र, चैन, सोने का झुमका व नकदी छीन लिए थे। तीसरी घटना लखीमपुर निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र जगन्नाथ अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे। कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र में बड़गांव के पास चार बदमाशों ने असलहे की मुठिया से चोटिल कर पत्नी की एक चयन कान की झुमकी व ₹10000 नकदी छीन लिए थे।
जिस के संबंध में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ में दो अभियुक्तों के साथ लूटी गयी रकम को बरामद किया है। जिसमें राहुल सिंह चौहान पुत्र भगवान सिंह निवासी रखहा थाना कंधई जिला प्रतापगढ़ व सुभाष हरिजन पुत्र रामलाल निवासी दारीमाधव थाना कंधई प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है जिनके साथ एक मोटरसाईकिल, दो 315 बोर एवं दो खाली कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।चांदा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव उप निरीक्षक पवन कुमार मिश्रा उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह सुल्तानपुर एसओजी की टीम के साथ-साथ अन्य की सहायता से मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List