
प्राइवेट बस चालक यातायात नियमों की उड़ा रहे धज्जियाँ
बिसवां सीतापुर बिसवां लहरपुर पुर मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बसें यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।प्रशासन बेख़बर है। आपको बता दूं इसी मार्ग पर बीते कुछ वर्ष पहले एक प्राइवेट बस नहर में अनियंत्रित हो कर जा गिरी थी जिससे कई लोग मौत के मुंह मे समा गए थे।परंतु परिवाहन विभाग
बिसवां सीतापुर बिसवां लहरपुर पुर मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बसें यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।प्रशासन बेख़बर है। आपको बता दूं इसी मार्ग पर बीते कुछ वर्ष पहले एक प्राइवेट बस नहर में अनियंत्रित हो कर जा गिरी थी जिससे कई लोग मौत के मुंह मे समा गए थे।परंतु परिवाहन विभाग सब कुछ जानकर भी अनजान बना है।चंद पैसों की खातिर जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।बसों की हालत यह है कि पैर रखने की भी जगह नही मिलती है।जबकि जितनी सीट है उतनी ही सवारियाँ बैठनी चाहिए पर स्थित बिल्कुल विपरीत है।
बसों की गैलरी में सवारियाँ ठूस ठूस कर भरते है। इसमें खड़ी महिलाओं के साथ अश्लीलता भी की जाती है।यह एक चिंतनीय विषय है।अक्सर भीड़ में लोगों की जेबों से पैसे भी निकल जाते है।पर इन बसों को कभी चेक करने की कोई भी अधिकारी जहमत तक नही उठाता है जिससे बस चालक और बस मालिक दोनों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें यातायात नियमों की कोई परवाह नही है।चाहे जितने लोगों की जाने जाए उनको इससे कोई फर्क नही पड़ता।जब इस बारे में एआरटीओ उदित नारायण पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया की यदि सीटों से अधिक सवारियां बैठाई जाती हैं। तो जाँच करके इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List