
पड़ोसी के बहकावे में आकर भागी विवाहित महिला पति ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप
हरदोई। काशीराम कॉलोनी निवासी शकील अहमद पुत्र गफूर अहमद ने कोतवाली देहात में अपनी पीड़ा बयां करते हुए एनसीआर दर्ज कराई है कि उनके पड़ोसियों ने उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर किसी अपने संबंधी के साथ फरार करा दिया महिला के पति ने बताया की वह काशीराम कॉलोनी मकान नंबर74/886 मैं अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी
हरदोई। काशीराम कॉलोनी निवासी शकील अहमद पुत्र गफूर अहमद ने कोतवाली देहात में अपनी पीड़ा बयां करते हुए एनसीआर दर्ज कराई है कि उनके पड़ोसियों ने उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर किसी अपने संबंधी के साथ फरार करा दिया महिला के पति ने बताया की वह काशीराम कॉलोनी मकान नंबर74/886 मैं अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन यापन कर रहे थे लेकिन यह हमारे पड़ोसियों को ना गवार गुजारा उन्होंने हमारी पत्नी को बहला-फुसलाकर कहीं फरार करा दिया पीड़ित को शक है
कहीं कोई अनहोनी घटना न घटित हो जाए इसलिए उसने थाना कोतवाली में जाकर एनसीआर दर्ज कराई है प्रार्थी की पत्नी का हुलिया उम्र 25 वर्ष लंबाई लगभग 5 फीट रंग गेहुआ चेहरा गोल दुबला पतला शरीर मानसिक रूप से स्वस्थ जोकि हरे रंग का सूट पहने हुए हैं जो कि घर से यह बता कर निकली कि वह अपनी दवा लेने जा रही है शाम 7:00 बजे दवा लेने के बाद जब घर से निकली काफी समय होने के बाद जब पीड़ित ने खोजबीन की तो उसका कहीं पता नहीं चला पीड़ित काफी परेशान है वह अपनी पत्नी की खोजबीन कर रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List