
नगर में धूमधाम से निकली परम्परागत विशाल शिवशोभा यात्रा
उन्नाव महाशिवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल शिवशोभा यात्रा निकली। ट्रैक्टर, लोडर और मैजिकों पर झांकियों की संख्या भी अनगिनत थी। जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे। श्री झंडेश्वर मंदिर पर एकत्रित झांकियां पहले कमला भवन पहुंची और वहां से शिव शोभायात्रा निकाल आईबीपी चैराहे पर पहुंची। झंडेश्वर मंदिर
उन्नाव
महाशिवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल शिवशोभा यात्रा निकली। ट्रैक्टर, लोडर और मैजिकों पर झांकियों की संख्या भी अनगिनत थी।
जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे। श्री झंडेश्वर मंदिर पर एकत्रित झांकियां पहले कमला भवन पहुंची और वहां से शिव शोभायात्रा निकाल आईबीपी चैराहे पर पहुंची। झंडेश्वर मंदिर पर युवाओं ने बाइकों पर बैठकर हाथों में त्रिशूल लेकर जुलूस निकाला।

अबीर, गुलाल उड़ाते तथा भक्ति संगीत की धुनों पर थिरकते शिवभक्त यात्रा को भव्यता प्रदान कर रहे थे। यात्रा के चैराहों पर पहुंचने पर भक्तों ने जमकर आतिशबाजी छुड़ाई।हर वर्ष की भांति इस बार शिवशोभा यात्रा में करीब चार सैकड़ा से ऊपर झांकियां शामिल रही।
अलग-अलग देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। जनप्रतिनिधियों ने भी शिव बारात में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सुबह शिव मंदिरों में पूजा अर्चना और अनुष्ठानों का कार्यक्रम चलता रहा। मंदिरों से लेकर सड़को तक हर-हर महादेव के उद्घोषों के साथ चारों तरफ बज रहे शिव भक्ति गीतों के बीच समूचा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में झंडेश्वर महादेव मंदिर, अन्नापूर्णा धाम मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, कल्याणी मंदिर, गोकुलबाबा आदि भोलेनाथ के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। विशाल शिवशोभा यात्रा में फूलों से सजाकर झांकियों को और आकर्षक बना दिया।

शिवशोभा यात्रा में शामिल होने के लिए विभिन्न स्थानों से आई देवी-देवताओं की झांकियां कमला भवन में एकत्रित हुई। एक बजे शिवशोभा यात्रा में शामिल झांकियां और बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय गाजे बाजे के साथ कमला भवन से भ्रमण के लिए रवाना हुआ।
शिव शोभायात्रा में साधु संत अनेक राजनीतिक पार्टी के नेता और उनके कार्यकर्ताओं, पुलिस और पीएसी जवान भी मौजूद रहे। जुलूस कमला मैदान उठा और स्टेशन रोड होते हुए आईबीपी पहुंचने पर डीएम व सांसद और विधायकों ने गजानन की पूजा अर्चना कर झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।

आईबीपी से यात्रा नगर पालिका, कसाई चैराहा, धवन रोड, बड़ा व छोटा चैराहा, गांधीनगर कोतवाली, अचलगंज तिराहा से टाइप टू कालोनी के गायत्री मंदिर होते हुए डीएसएन कालेज से निकलकर फिर छोटे चैराहा से छिपियाना से सिद्धनाथ मंदिर, भूरी देवी, छतुरिया कुंआ से झांकियां अलग-अलग अपने स्थानों के लिए रवाना हो गई।
शहर के मंदिरों की झांकियां बड़ा चैराहा के पास स्थित झंडेश्वर मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। शिव भक्तों ने जगह.जगह शोभायात्रा का स्वागत किया तथा प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा राजकुमार निगम की देखरेख में अनेक शिव भक्त शामिल रहे। एसपी विक्रांतवीर, एएसपी उत्तरी विनोद कुमार पाण्डेय, सीओ सिटी यादुवेन्द्र और पुलिस कर्मी व पीएसी भी मौजूद रही।

डीएम ने झंडी दिखाकर यात्रा को किया रवाना
विशाल शिवशोभा यात्रा पर शिव बारात का आईबीपी चैराहे पर डीएम देवेन्द्र कुमार पाण्डेय व एसपी विक्रांतवीर, सदर विधायक पंकज गुप्त, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रशांत कटियार, पूर्व पालिका अध्यक्ष रामचंद्र गुप्त, युवा समाजसेवी शशांक शेखर सनी, अनुराग अवस्थी, सोनी शुक्ला, किरन सिंह आदि भगवान शिव की बारात में शामिल हुए। भक्तों ने जगह-जगह शिव-पार्वती के साथ हाथी की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी।
इसके बाद भव्य विशाल जुलूस नगर पालिका होते हुए कसाई चैराहे की तरफ रवाना हुआ। यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट व शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र सुबह से शहर का भ्रमण करते रहे। यात्रा की ड्रोन से वीडियोग्राफी होती रही। इसके अलावा फायर व टीयर गैस टीम के अलावा कई सीओ समेत थानों का फोर्स भी मौजूद रहा।
झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
शिव बारात में बग्घियां, घोड़ों पर देवी-देवताओं का रूप धारण किए बच्चे सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। मुख्य रूप से झांकियों में भूत-प्रेत का रूप धारण किए बच्चे, राजनीतिक परिदृश्य पर कटाक्ष करती स्लोगन लिखी तख्तियां लिए बच्चे मनमोहक लग रहे थे।
बज रहे डीजे और डोल पर युवाओं का नृत्य साथ में अबीर, गुलाल उड़ाते भक्त सभी को झूमने वाले मदमस्त थे। नागेश्वर महादेव हनुमान मंदिर, क्षेमेश्वर शिव मंदिर डीएसएन कालेज रोड और विशालकाय मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। खास कर बच्चों में झांकियों को देखने की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
जगह-जगह हुए विशाल भंडारे
शिव बारात के रूप में निकली विशाल शोभायात्रा में हिस्सा ले रहे शिवभक्तों को सामाजिक संस्थानों और श्रद्धालुओं ने बड़ा चैराहा पर बड़े-बड़े स्टॉल लगाकर जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया। बिस्कुट, पेठा, फल, पानी, छोला चावल, पूड़ी सब्जी, बूंदी, भांग और ठंडाई जमकर बांटी गई। यात्रा में भाग ले रहे व्रत रखने वाले भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किया गया था। भक्त भांग के रंग में सुबह से लेकर शाम तक सराबोर रहे। बड़े चैराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जो सुबह से शाम तक चलता रहा।
हिन्दू जागरण ने निकाली बाइक रैली
हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में वृन्दावन गार्डेन से विशाल बाइक रैली निकाली गई। बारात नगर भ्रमण करते हुए हजारो शिवभक्त के साथ आईवीपी चैराहे पर मुख्य विशाल शिव शोभायात्रा में सम्मिलित हो गई। इस दौरान हिन्दू सेना के प्रदेश महामंत्री अमित शुक्ला, ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील तिवारी अजय त्रिवेदी विकास सिंह सेंगर धर्मेन्द्र शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
डायवर्जन के बाद भी शहर पूरी तरह जाम
शहर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन ने पहले से रुट डायवर्जन कर दिया था। शहर में घुसने वाले सभी मार्गो पर पहले से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई थी। उसके बावजूद आने-जाने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों को काफी चक्कर लगाकर अपने गंतव्य को जाना पड़ा। जुलूस काफी लंबा होने से शहर के अंदर के सभी मार्ग घंटों पूरी तरह जाम रहे। शहर के अंदर आने जाने वालों को शोभायात्रा की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List