गड्ढा युक्त सड़को को देख भड़के मंडलायुक्त

गड्ढा युक्त सड़को को देख भड़के मंडलायुक्त

अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को जमकर फटकार लगाई महोबा:-जैतपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम मुढ़ारी के प्राथमिक विद्यालय में मंडलायुक्त चित्रकूट धाम बांदा गौरव दयाल के द्वारा खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्यायें सुनीं तथा सरकार द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे

अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को जमकर फटकार लगाई

महोबा:-जैतपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम मुढ़ारी के प्राथमिक विद्यालय में मंडलायुक्त चित्रकूट धाम बांदा गौरव दयाल के द्वारा खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्यायें सुनीं तथा सरकार द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में विस्तृृत जानकारी दी तथा टीकाकरण, पेंशन, छात्रवृृत्ति, शौचालय निर्माण, आवास, पोषाहार वितरण, किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की।
मंडलायुक्त के समक्ष ग्राम पंचायत मुढ़ारी के प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक के दौरान ग्रामीणों ने गांव की सड़क खराब होने, किसान सम्मान निधि एवं कन्या सुमंगला योजना का लाभ न मिलने, शिक्षा के लिए इंटर काॅलेज नजदीक न होने आदि सम्बन्धी शिकायतें रखीं।शिकायतों के गम्भीरतापूर्वक अनुश्रवण के उपरांत मण्डलायुक्त ने जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधीर त्यागी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पूरे गांव में सभी पात्र कन्याओं को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिलाने के लिए आगामी 27 जनवरी को गांव में कैम्प लगवाया जाये।ग्रामीणों द्वारा गांव में इंटर काॅलेज बनवाने की मांग पर मण्डलायुक्त ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब किया, जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गांव के 10 किलोमीटर के आस-पास इंटर काॅलेज न होने की स्थिति में इंटर काॅलेज की मांग शासन से की जा सकती है।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गांव के पास 07 किलोमीटर की दूरी पर एक इंटर काॅलेज संचालित है।इस पर नोडल अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव के जूनियर विद्यालय को हाईस्कूल विद्यालय में परिवर्तित करने की कार्यवाही सम्पन्न करायी जाये।

चैपाल में विद्युत विभाग द्वारा बढ़ा-चढ़ा कर दिए गए बिलो की शिकायत प्राप्त होने पर मण्डलायुक्त ने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि गांव में एक दिवसीय कैम्प लगाकर शिकायतकर्ताओं के बिलों को संशोधित करने की कार्यवाही अनिवार्य रूप से सम्पन्न की जाये।उन्होनें एक्सईएन जल संस्थान एवं जल निगम को निर्देश दिया कि गांव में पेयजल आपूर्ति हेतु पहले से ही व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जायें ताकि गर्मियों में पेयजल की किल्लत न हो।इस अवसर पर गांव के किसानों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ न मिलने की शिकायत करने पर, नोडल अधिकारी ने उप कृृषि निदेशक तथा जिला कृृषि अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि हमारे आगामी निरीक्षण तक गांव का एक भी किसान इस योजना से वंचित नहीं मिलना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में सीधे कार्यवाही होगी।गांव की खस्ताहाल सड़क पर रोष प्रकट करते हुए नोडल अधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी को सख्त हिदायत देेते हुए कहा कि एक माह के अंदर गांव की सड़क को गड्ढामुक्त अवश्य कर दें, नहीं तो अग्रिम निरीक्षण में सड़क सम्बन्धी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।इस दौरान नोडल अधिकारी ने गांव के लोेगों को सूचित करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास गैस और विद्युत दोनो तरह के कनेक्शन हैं, एैसे लोगों को मिट्टी का तेल नहीं दिया जायेगा, इसके अतिरिक्त जिन लोगों के पास गैस या विद्युत का कनेक्शन नहीं है, उनको मिट्टी का तेल प्रतिमाह नियमित रूप से वितरित कराने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी एस0पी0 शाक्य को देेते हुए कहा कि मिट्टी का तेल किसी भी कीमत पर ब्लैक नहीं होना चाहिए।
इस दौरान उन्होेनें किसानों के लिए संचालित की गयी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक अंशदायी पेंशन योजना है, जिसमें 18-40 वर्ष तक के किसान 55 रूपये से 200 रूपये तक का अंशदान कर 60 वर्ष के उपरांत 3000 रूपये प्रतिमाह की अनिवार्य पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।चैपाल में विकास कार्यों की समीक्षा के उपरांत मण्डलायुक्त ने ग्राम में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया तथा ग्रामवासियों से गौपालन येाजना के अन्तर्गत गौवंश को पालने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना के तहत किसान 04 पशु पालकर 3600 रूपये प्रतिमाह तक सरकारी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।उन्होनें ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने शौचालयों का प्रयोग करेें एवं खुले में शौच करने पर रोक लगायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार, मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह, उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ मो0 अवेश, जिला विकास अधिकारी आर0एस0गौतम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी रामकृृष्ण पाण्डे, बेसिक शिक्षा अधिकारी एम0पी0सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी आर0के0सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, खण्ड विकास अधिकारी जैतपुर प्रशांत कुमार सहित जिले एवं तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel