
मैं रुकूँगा नहीं ,मैं झुकूंगा नहीं यूं ही गरीबों, मजदूरों ,असहाय लोगो के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा- सुमित यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार लोगो की मदद जारी-सुमित यादव राजा Special Correspondent, Swatantra Prabhat Media लखनऊ। समाजवादी नेता सुमित यादव राजा जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से एक जुझारू नेता की तरह गरीब व् असहाय की मदद में आगे आये हैं। श्री यादव ने कहा कि
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार लोगो की मदद जारी-सुमित यादव राजा
Special Correspondent, Swatantra Prabhat Media
लखनऊ। समाजवादी नेता सुमित यादव राजा जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से एक जुझारू नेता की तरह गरीब व् असहाय की मदद में आगे आये हैं।

श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार हम निरंतर लोगो की मदद जारी रखे है और इसी के तहत आज हम लोगो ने लखनऊ इन्दिरा नगर के शिवाजी पुरम में करीब 500 गरीब असहाय किरायदारों झोपड़ पट्टी ,रिक्शाचालको को खाना बनवा के बंटवाया गया और ये प्रयास हम निरंतर आगे भी जारी रखेंगे ।

इसके साथ साथ सभी को ये सलाह दी गई कि अपने घरो व बच्चो को साफ सफाई के साथ रखे ताकि इस महामारी से बचा जा सके। भोजन वितरण में आज प्रमुख रूप से साथ रहे उमेश यादव , अनूप यादव ,आकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List