
माँझी समुदाय ने किया उप जिलाधिकारी से शिकायत
स्वतंत्र प्रभातअम्बेडकर नगर टाण्डा आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा चहोड़ा शाहपुर के माँझी(मझवार) समुदाय के लोग जिलाधिकारी से मिलकर नदी की नीलामी निरस्त करने के लिए शिकायत पत्र दिया है उनका कहना है कि हम लोग गरीब इंसान हैं और हमारा जन्मजात जीविकोपार्जन नदी से मछली का शिकार करते बेचना है,बताना चाहते हैं कि समुदाय
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर टाण्डा
आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा चहोड़ा शाहपुर के माँझी(मझवार) समुदाय के लोग जिलाधिकारी से मिलकर नदी की नीलामी निरस्त करने के लिए शिकायत पत्र दिया है
उनका कहना है कि हम लोग गरीब इंसान हैं और हमारा जन्मजात जीविकोपार्जन नदी से मछली का शिकार करते बेचना है,बताना चाहते हैं कि समुदाय के पास किसी किसी को छोड़कर खेती कुछ भी नहीं है और नदी की नीलामी हो जाने से इनके ऊपर जीवन यापन करने का संकट आ गया है।
जिसको चहैडा शाहपुर माँझी समुदाय के लोग उप जिलाधिकारी से मिलकर नीलामी रोकने की मांग की है जिसमें श्याम प्रताप मांँझी ,मनोज कुमार मांँझी ,अमरदीप माँझी ,शिवप्रसाद माँझी ,राम पलट माँझी,मन्नालाल माँझी, रविंद्र माँझी ,इंद्रावती माँझी, हरीलाल माँझी, शौकी लाल माँझी, कमलेश माँझी, प्रेम सागर माँझी ,महेंद्र माँझी, बिष्णु माँझी, आदि थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List