महिलाओं ने ब्लाक परिसर में डीसी मनरेगा का किया घेराव

महिलाओं ने ब्लाक परिसर में डीसी मनरेगा का किया घेराव

राजगढ़ मीरजापुर – विकासखंड राजगढ़ से ब्लॉक मुख्यालय परिसर में आज मटिहानी गांव की महिलाओं ने डीसी मनरेगा मोहम्मद नफीस का एक घंटे का ब्लॉक मुख्यालय पर घेराव किया।डीसी मनरेगा के काफी समझाने के बाद भी मजदूर इनके गाड़ी के सामने से नही हटे । बकाया मजबूरी को लेकर मनरेगा मजदूरों ने डीसी मनरेगा का

राजगढ़ मीरजापुर – विकासखंड राजगढ़ से ब्लॉक मुख्यालय परिसर में आज मटिहानी गांव की महिलाओं ने डीसी मनरेगा मोहम्मद नफीस का एक घंटे का ब्लॉक मुख्यालय पर घेराव किया।डीसी मनरेगा के काफी समझाने के बाद भी मजदूर इनके गाड़ी के सामने से नही हटे । बकाया मजबूरी को लेकर मनरेगा मजदूरों ने डीसी मनरेगा का घेराव। एक तरफ सरकार जहां गरीब मजदूरों को  मनरेगा कार्य देकर उनके उनके घरों का चूल्हा जलाने का कार्य करने का प्रबंध कर रही है। वहीं दूसरी तरफ गांव में कार्य कराए जाने पर ग्राम शिक्षा उनका मस्टरोल भरकर उनके मजदूरी भुगतान को न करने के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है ।

ऐसा ही मामला राजगढ़ विकासखंड के मटिहानी गांव में देखने को मिला जहां तक मजदूरों ने आज अपने बकाया मजदूरी के भुगतान को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में आएगा मोहम्मद नफीस का घेराव किया इन महिलाओं ने आरोप लगाया कि 4 महीने हो गए हम लोगों को कार्य किए लेकिन ,आज तक मेरे मजदूरी का कोई भुगतान नहीं हुआ ।इससे पहले हम लोग कई बार इस ब्लॉक मुख्यालय पर आए लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों ने मेरी कोई सुनवाई नहीं की ,इस पर डीसी मनरेगा ने कहा कि आपके कार्यों की जांच कराकर जल्द ही आपके खाते में पैसा भेज दिया जाएगा। अगर जिसका नहीं होगा उसे जाएगा पैसा समस्याएं सुनी होगी। उसे दूर किया जाएगा ।घेराव करने वालों में मजदूर बबलू राम ,बाबुल देवी, मनोज कुमार, सुनीता देवी, रामदास, प्रभु नारायण ,लक्ष्मी देवी, राजकुमारी, बचाऊ, राजकुमार सैकड़ो लोग रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel