निश्चित समय के बीत जाने के बाद भी ग्राम सचिव नहीं दे पाई सूचना

निश्चित समय के बीत जाने के बाद भी ग्राम सचिव नहीं दे पाई सूचना

स्वतंत्र प्रभातभीटी अंबेडकर नगर विकासखंड भीटी के ग्राम सभा सेनपुर के ग्राम सचिव कंचन यादव से 03/07/2020 को रजिस्टर डाक द्वारा जनसूचना मांगा गया था। जिसकी सारी औपचारिकता पूरी की गई है फिर भी अभी तक ग्राम सचिव ने सूचना उपलब्ध नहीं करा पाई है। जहां पर प्रार्थी के ग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर

विकासखंड भीटी के ग्राम सभा सेनपुर के ग्राम सचिव कंचन यादव से 03/07/2020 को रजिस्टर डाक द्वारा जनसूचना मांगा गया था। जिसकी सारी औपचारिकता पूरी की गई है फिर भी अभी तक ग्राम सचिव ने सूचना उपलब्ध नहीं करा पाई है।

जहां पर प्रार्थी के ग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए अनेक कार्यों में अनिमियता किए जाने का संदेश होने पर ग्राम सचिव से सूचना मांगी है। जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं मिला। जिससे प्रार्थी विश्व प्रताप मिश्रा को संदेह है की कहीं काले कारनामे को सफेद करने में तो नहीं जुटी हैं ।

वहीं प्रार्थी विश्व प्रताप मिश्रा का कहना है की अगर 1 हफ्ते के अंदर सूचना प्रदान नहीं किया जाता है तो अदालत की शरण लेने को मजबूर है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel