
जिलाधिकारी ने लिया सीसी रोड के निर्माण का संज्ञान
स्वतंत्र प्रभात देवरिया। शहर के सी सी रोड स्थित विजय मेगा मार्ट के सामने नवनिर्मित सड़क पर ठीकेदार द्वारा जलकल की पाइप सड़क के बीचोबीच आने के बाद भी छोड़ने को लेकर चर्चाओं का माहौल गरम होने पर जिलाधिकारी ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए उसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया था जिस क्रम
स्वतंत्र प्रभात देवरिया। शहर के सी सी रोड स्थित विजय मेगा मार्ट के सामने नवनिर्मित सड़क पर ठीकेदार द्वारा जलकल की पाइप सड़क के बीचोबीच आने के बाद भी छोड़ने को लेकर चर्चाओं का माहौल गरम होने पर जिलाधिकारी ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए उसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया था जिस क्रम में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने रातोंरात उसे दुरुस्त कराया।
बताया जाता है कि यदि पाइप लाइन को ठीक नहीं कराया गया होता तो ऐसे हालात में सड़क पर गंभीर हादसे होने लगते जिसका ज़िम्मेदार लोक निर्माण विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन भी होता। इस संबंध में जिलाधिकारी अमित किशोर ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया व आनन फानन में अधिकारियों को जलकल की पाइप ठीक कराने का निर्देश जारी किया।
जिलाधिकारी का निर्देश मिलते ही सोमवार को लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के साथ अवर अभियंता दिन भर सड़क पर बैरिकेटिंग लगा कर डटे रहे। मौके का निरीक्षण करने मुख्य राजस्व अधिकारी भी अपने दल बल के साथ पहुँचे
और समस्या के निस्तारण का उपाय खोजा। इस दौरान सड़क पर लाल झंडी लगाकर दोनों ओर से जलकल की पाइप को घेर दिया गया था। विभाग ने देर रात जलकल की पाइप को सड़क के नीचे कराया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान भाजपा नेता दिनेश त्रिपाठी ने बताया
कि अपने 40 वर्ष के दौरान हमने इस तरह की सड़क निर्माण नहीं देखी है, जिस प्रकार सड़क बनाने के बाद जलकल की पाइप लाइन को सड़क के बीचोबीच छोड़ दी गई थी। यह आम जनता के लिए दुर्घटनाओं को दावत देने के बराबर था।जिलाधिकारी के निर्देश पर इस समस्या का समाधान हुआ जिसके लिए मैं जिलाधिकारी को धन्यवाद देता हूँ।
मनोनीत सभासद नित्यानंद पांडेय ने कहा कि विभाग द्वारा ऐसी सड़क का निर्माण करना बेहद चिंताजनक था। जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने रातों रात इसे दुरुस्त कराया जो खुशी की बात है। इस दौरान पंकज जायसवाल,गौरव जायसवाल, राधे श्याम कुशवाहा, गोपी नाथ चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।Attachments area
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List