नाले की सफाई को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन-

नाले की सफाई को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन-

हरिद्वार।(उत्तराखंड) भारतीय जनता पार्टी ने मानसून को देखते हुए शहर में प्रति वर्ष होने वाली जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नालों की सफाई कराने की मांग की है। रोशनाबाद स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी और चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के

हरिद्वार।(उत्तराखंड)

भारतीय जनता पार्टी ने मानसून को देखते हुए शहर में प्रति वर्ष होने वाली जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नालों की सफाई कराने की मांग की है। रोशनाबाद स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर ज्ञापन

देने पहुंचे भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी और चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने बताया कि प्रति वर्ष जलभराव के कारण व्यापारियों को बहुत नुकसान होता है। जिससे निजात दिलाने के लिए नालों की सफाई बहुत जरूरी है।
भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि शहर में जलभराव ना हो और नालों की सफाई व्यवस्थित हो यह जिम्मेदारी नगर निगम की है। लेकिन नगर निगम की महापौर द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है और

आज तक शहर में नालों की सफाई को लेकर उन्होंने कोई भी कार्ययोजना नहीं बनाई है।
जल्द ही बरसात शुरू हो जाएगी। शहर में सफाई व्यवस्था भी ध्वस्त है। नगर निगम क्षेत्र में जो नए वार्ड जुड़े हैं। वहां भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। खंभों पर स्ट्रीट लाइट तक नहीं है। पार्षद लगातार लिखित में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट

लाईट की व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं। लेकिन मेयर कुछ करने को तैयार नहीं दिखती। ना ही कोई कार्य योजना

बनाई जा रही है। चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष और भाजपा नेता मृदुल कौशिक ने कहा कि प्रतिवर्ष नालों की सफाई कार्य अप्रैल से ही शुरू हो जाता था।
लेकिन इस साल अभी तक शहर में किसी भी नाले की सफाई नहीं की गई है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की है। व्यापार मंडल की मांग है कि जल्द से जल्द चंद्राचार्य चैक सहित शहर के सभी नालों की सफाई कराई जाए। ताकि जलभराव

की समस्या से शहर वासियों को निजात मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, मृदुल कौशिक और संजीव त्यागी शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel