
विकासखंड ददरौल की ग्राम पंचायत सरोरा में फैला गंदगी का साम्राज्य
घर से बाहर शौच जाने को मजबूर हैं ग्रामीण शाहजहांपुर/ विकासखंड ददरौल की ग्राम पंचायत सरोरा में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है यहां जलभराव और गंदगी के कारण ग्रामीणों का निकलना दुश्वार है ग्रामीण बताते हैं ग्राम प्रधान द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वहीं सफाई कर्मचारी भी गांव से
घर से बाहर शौच जाने को मजबूर हैं ग्रामीण
शाहजहांपुर/
विकासखंड ददरौल की ग्राम पंचायत सरोरा में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है यहां जलभराव और गंदगी के कारण ग्रामीणों का निकलना दुश्वार है ग्रामीण बताते हैं ग्राम प्रधान द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वहीं सफाई कर्मचारी भी गांव से नदारद रहते हैं गांव में फैली गंदगी और जलभराव के कारण लोग संक्रमण के शिकार भी हो रहे हैं जलभराव के चलते महिलाएं और पुरुष गांव में भरी गंदगी और जलभराव से निकलने को मजबूर है
देखा जाए तो गांव में 25 पर्सेंट जनता आज भी खुले में शौच को जाती है जो केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का एक जीता जागता प्रमाण है ग्रामीण बताते हैं कि जिन लोगों के शौचालय आए थे उनमें कई ग्राम प्रधान के करीबी होने के कारण अपने शौचालय नहीं बनवाए तो ग्राम प्रधान के भेदभाव के कारण ग्राम पंचायत की 25 पर्सेंट जनता आज भी शौचालय के लिए तरस रही है जो खुले में शौच जाने को मजबूर है ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से अपने चहेते लोगों को शौचालय वितरित कर स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम पंचायत में निष्फल बनाया गया है
ग्रामवासी बताते हैं कि इस संबंध में कई बार जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत भी की गई लेकिन ग्राम प्रधान की अच्छी पहुंच होने के कारण आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी जिसको लेकर ग्रामीण मायूस होकर शांत बैठ गए है जो उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को इसका जिम्मेदार मान रहे हैं
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List