योगी सरकार में निगोही पुलिस कर रही है एक तरफा कार्रवाई

योगी सरकार में निगोही पुलिस कर रही है एक तरफा कार्रवाई

कार्यवाही ना होने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के सामने धरना देने की बात कही। शाहजहांपुर। थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम विरासिन में युवक गांव के ही राम सरन के यहां अपना पटेला मांगने गया था। पटेला देने

कार्यवाही ना होने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के सामने धरना देने की बात कही।                                   शाहजहांपुर। थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम विरासिन में युवक गांव के ही राम सरन के यहां अपना पटेला मांगने गया था। पटेला देने से मना कर दिया और गाली गलौज करने लगा तथा अपने दोस्त मनोज वर्मा पुत्र रोशनलाल वर्मा को फोन करके बुला लिया और और मनोज वर्मा ने अपने पर काम कर रहे हैं मजदूरों को बुलाकर युवकों बुरी तरह से पीटा तथा पुलिस को फोन कर दिया। उल्टे पुलिस को फोन कर दिया पुलिस उसे उठा कर के थाने ले आई और उसका ट्रैक्टर राम शरन का लड़का कल्लू ट्रैक्टर को ले जाकर कबाड़ की दुकान पर कटबाने लगा जिस पर शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को फोन किया तो पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी निगोही को डांटा और थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर को कबाड़ की दुकान से मंगवा लिया जिसमें गन्ना बोने वाली मशीन ट्रैक्टर मे से खोल ली टूलबॉक्स भी निकालिए। जिसका वीडियो दरोगा जितेंद्र सिंह के पास है जब शिकायतकर्ता ने एसपी को फोन किया तो थाना प्रभारी नाराज होकर युवक को मारा पीटा जिससे उसे गुम चोट आई कपड़े भी फट गए जिसमें खाने के लोगों किसी के कपड़े दिलवा करके तिलहर न्यायालय में पेश किया राजनीतिक दबाव के कारण युवक का चालान धारा 188, 51 ने कर दिया। युवती ने बताया थाना प्रभारी ने मेरा शिकायती पत्र फाड़ के फेंक दिया और तिलहर विधायक के दबाव के कारण मेरे पति को जेल भिजवा दिया जेल से आने के बाद मेरे पति जब ट्रैक्टर लेने थाने गए थाना प्रभारी ने कागज मांगे कागज दिखाने पर मुकेश गिरी सिपाही द्वारा,10,000 रुपए की मांग की गई रुपए ना देने पर मुझे ट्रैक्टर नहीं दिया ्।                                                       शिकायतकर्ता ने बताया कि उपरोक्त लोग मेरे पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इससे पहले भी मनोज वर्मा जो विधायक रोशन लाल वर्मा का पुत्र है मेरे पति के खिलाफ चार मुकदमे फर्जी लगा चुका है। जिसकी मैंने पहले भी पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री, डीआईजी बरेली को शिकायत की थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। विधायक के दबाव के कारण पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं करती पुलिस केवल एक तरफ कार्रवाई करती है जो विधायक रोशनलाल कहते हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा मेरी शिकायत नहीं सुनी गई तो लाक डाउन के खुलते ही पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। योगी सरकार में एक तो कोरोना वायरस से किसान परेशान है दूसरी तरफ योगी सरकार की बाहुबली विधायक की वजह से किसान परेशान है। ट्रैक्टर ना मिले से किसान का सारा काम चौपट पड़ा है दाने-दाने को मजबूर है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel