एनएच में जा रही जमीनों के मुआवजे में बड़े पैमाने पर हो रहा गोलमाल

एनएच में जा रही जमीनों के मुआवजे में बड़े पैमाने पर हो रहा गोलमाल

खेती की जमीन को आबादी व आबादी की जमीन को खेती की जमीन दिखाकर दिया जा रहा मुआवजा पीड़ित किसान ने की जिलाधिकारी से शिकायत अम्बेडकर नगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनवायी जा रही सड़कों के निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली जमीनो के मुआवजे की रकम में करोड़ो का गोलमाल किया

खेती की जमीन को आबादी व आबादी की जमीन को खेती की जमीन दिखाकर दिया जा रहा मुआवजा
पीड़ित किसान ने की जिलाधिकारी से शिकायत



अम्बेडकर नगर

जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनवायी जा रही सड़कों के निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली जमीनो के मुआवजे की रकम में करोड़ो का गोलमाल किया गया है। क्षेत्रीय लेखपालों की कारस्तानी के चलते सरकार को जहां करोड़ों का चूना लग चुका है। वहीं एनएच जाने वाले क्षेत्रों के लेखपाल मालामाल हो रहे हैं। लेखपालों का यह पूरा खेल आबादी व गैर आबादी जमीन दर्शाने को लेकर होता है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस पूरे खेल में अधिकारी भी संलिप्त बताये जाते हैं। यही कारण है कि इस सम्बन्ध में शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नही की जाती। ताजा मामला आलापुर तहसील क्षेत्र के कम्हरिया का है। यहां के किसान देवीदीन पुत्र पल्टन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर यह आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल ने उसकी आबादी के गाटे को खेती की जमीन दिखा दिया जबकि खेती की जमीन को आबादी की जमीन दर्शा दिया है। देवीदीन का कहना है कि लेखपाल द्वारा ऐसा ही कार्य अनेक किसानों के साथ भी किया गया है जिसके बदले में वे आधे -आधे का सौदा करने की बात कहते हैं। यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि आबादी की जमीन का मुआवजा खेती की जमीन के मुआवजे से कई गुना अधिक होता है। इसी मुआवजे की रकम को लेकर लेखपालों द्वारा यह खेल खेला जा रहा है। देवीदीन के अनुसार उसका गाटा संख्या 288 व 303 आबादी के बीच में है। उसकी जमीन के बगल से ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे निकल रहा है। यह दोनों गाटे आबादी से प्रभावित है जबकि गाटा संख्या 302 आबादी के बाहर स्थित है। इसके बावजूद लेखपाल द्वारा गाटा संख्या 288 व 303 का मुआवजा सर्किल रेट से निर्धारित कर दिया है जबकि जो गाटा संख्या 302 आबादी के बाहर है उसके मुआवजे में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है। देवीदीन का आरोप है कि ऐसा ही अनेक किसानों के साथ किया गया है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी आलापुर भरत लाल सरोज का कहना है कि शिकायतें मिली हैं जिसकी भौतिक जांच करायी जा रही है। वहीं अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने कहा कि अभी उन्हें मामले की पूरी जानकारी नही है लेकिन यदि गलत किया जा रहा है तो आरोपियों के विरूद्ध निश्चित रूप से कठोर कार्यवाही होगी। इसी प्रकार का खेल जिले से निकले अन्य राष्ट्रीय राजमार्गांे के मुआवजे में भी किया गया है। यदि इसकी गम्भीरता से जांच करायी जाय तो करोड़ों के खेल का पर्दाफाश हो सकता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel