सिकंदराबाद पुलिस चौकी के सामने फर्राटा भर रही मिट्टी की ओवरलोड ट्रालियां

सिकंदराबाद पुलिस चौकी के सामने फर्राटा भर रही मिट्टी की ओवरलोड ट्रालियां

गोला गोकर्णनाथ खीरी।
 
थाना नीमगांव क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदराबाद क्षेत्र के गावो में धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिट्टी का खनन। जबकि कुछ दिन पहले लखीमपुर खीरी के खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कर रहे लोगो की ट्रालियो को पकडे के लिये गये हुये थे, वहां पर मौजूद खनन माफियाओ ने अधिकारियो पर जानलेवा हमला कर दिया गया था। इससे भी नीमगांव थाना पुलिस सीख नही ले रही है।
 
 वही देख जाए तो खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है जो कि दिन भर ट्रेक्टर ट्राली पीली बालू भरकर रोड पर सरेराह  फर्राटे भरते नज़र आ रहे है। नीमगाँव थाना क्षेत्र की चौकी सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव रायपुर,घुन्शी, पिपरा,सेहरा,रोशन नगर,अमेठी के सहित लगभग ऐक दर्जन गावो से दिन के उजाले मे खनन माफिया अवैध रूप मिट्टी खनन कर ओवर लोड कर वाहनो से सिकंदराबाद पुलिस चौकी के सामने से गुजरती रहती है।
 
लेकिन सिकंदराबाद पुलिस चौकी भी जानकर अन्जाम बनी रहती है क्यो कि मिट्टी खनन से पुलिस को मोटी कमाई होती है। प्रवीर गौतम नवागत थानाध्यक्ष नीमगांव ने बताया कि अभी हमने कल ही तो चार्ज लिया है हमे किसी भी प्रकार के मिट्टी खनन की जानकारी है। कैसी भी प्रकार का मिट्टी खनन विना परमीशन होने नही दिया जायेगा।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel